IPL में आज लखनऊ और दिल्ली के बीच होगी टक्कर:इकाना में शाम 4.30 बजे से होगी एंट्री

# ## Game

(www.arya-tv.com)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का आगाज हो चुका है। आज IPL का तीसरा मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। केएल राहुल की लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और डेविड वॉर्नर की दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच टक्कर होगी। सुबह से पिच और मैदान पर एक्सपर्ट मौजूद हैं। अनुमान है कि इस मैच को देखने के लिए 40 हजार दर्शक पहुंचने वाले हैं। काउंटर से बिके टिकट भी इसी तरफ इशारा करते हैं।

आज शाम 7.30 बजे से मैच शुरू होना है। इसके पहले 4.30 बजे से दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री मिलना शुरू हो जाएगी। बीच मैच में स्टेडियम से बाहर आने पर दोबारा एंट्री नहीं मिलेगी। साढ़े 6:30 बजे उद्घाटन समारोह होना है।

इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ भी आ सकते हैं। बता दें, पिछली बार लखनऊ की टीम ने दोनों ही मैच में दिल्ली को हराया था। लखनऊ का दिल्ली के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर 195 रन है। जबकि दिल्ली का लखनऊ के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर 189 रहा है।

वहीं बारिश मैच को प्रभावित कर सकती है। 31 मार्च को लखनऊ के साथ ही यूपी के 27 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मैच के दिन बादल घिरे रहने की संभावना है और तापमान 18 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

खिताब जीतने में कामयाबी नहीं पा सकी दिल्ली

डेविड वॉर्नर पहली बार दिल्ली की कप्तानी कर रहे हैं। वे 2016 में अपनी कप्तानी से SRH (सनराइजर्स हैदराबाद) को चैंपियन बना चुके हैं। वहीं दिल्ली की टीम एक भी बार IPL खिताब नहीं जीत सकी है। 15 सीजन में से 6 बार टीम प्लेऑफ में पहुंची और एक बार फाइनल भी खेला।

लखनऊ के खिलाफ डेविड वॉर्नर, फिल सॉल्ट, रोवमन पावेल और मुस्ताफिजुर रहमान 4 विदेशी हो सकते हैं। इनके अलावा पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल, और कुलदीप यादव जैसे भारतीय प्लेयर्स भी टीम को मजबूती देंगे।

पहली बार अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी जायंटस
लखनऊ सुपरजायंटस की अगुवाई कर रहे केएल राहुल पर बैटिंग के साथ ही नेतृत्व कौशल को भी साबित करने की चुनौती है। लखनऊ की टीम पहली बार अपने घरेलू मैदान पर खेलने वाली है। राहुल की अगुवाई में टीम पिछले साल लीग के अपने शुरुआती सत्र में प्लेऑफ में पहुंची थी, लेकिन बीते कुछ समय से राहुल का बल्ला उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है। लखनऊ टीम के कप्तान राहुल पर दबाव रहेगा। अब IPL में उनके ऊपर खुद को साबित करने का दबाव रहेगा।