छात्रवृत्ति हड़पने मामले में 10 संस्थानों पर मुकदमा, 18 नामजद:ईडी की जांच के आधार पर हुई कार्रवाई

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) यूपी के दस शिक्षण संस्थानों में फर्जी दस्तावेजों के सहारे 100 करोड़ से अधिक की छात्रवृत्ति मामले में हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। जिसमें दस संस्थान के प्रबंधन समेत 18 लोग नामजद और दर्जन भर अज्ञात लोग है। यह कार्रवाई ईडी की ओर से फरवरी में संस्थानों की जांच में मिली गड़बड़ी के आधार पर की गई है। यह पर बच्चों से बुजुर्ग और संस्थान के कर्मचारियों के नाम पर खाते खोलकर छात्रवृत्ति हड़पी गई थी

3000 हजार खाते खोलकर की गई थी करोड़ों की ठगी
एफआईआर के मुताबिक छात्रवृत्ति हड़पने के लिए संस्थानों ने फर्जी नामों से बैंक एजेंट की मदद से 3000 हजार खाते खुलवाकर खेल किया था। यहां तक कि कई ऐसे खाताधारक निकले जिन्हें पता ही नहीं था कि उनके नाम बैंक में खाता भी खोला गया है।
इन खातों में पहुंची छात्रवृत्ति की रकम अलग-अलग लोगों को भेजी गई। कालेज प्रबन्धन ने फिनो बैंक के एजेन्ट के साथ मिलकर गबन में शामिल रहा।
एजेंटों ने खाता खुलवाकर नेट बैकिंग का यूजर आईडी और पासवर्ड संस्थानों के अधिकारियों को उपलब्ध कराते थे।

इनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
एसएस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट मामपुर के चेयरमैन प्रवीण चौहान, एजुकेशन सोसाइटी एंड हाइजिया के वाइस प्रेसीडेंट इजहार हुसैन जाफरी, इसी ग्रुप में अली अब्बास जाफरी, सईद इशरत हुसैन जाफरी, हाइजिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी के रवि प्रकाश गुप्ता व ग्रुप से जुड़े अन्य अधिकारी-कर्मचारी, लखनऊ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड एजुकेशन के संचालक, डॉ. ओमप्रकाश ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन फर्रुखाबाद के चेयरमैन शिवम गुप्ता, डॉ. भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन एंड जीविका कॉलेज ऑफ फार्मेसी हरदोई। के सेक्रेटरी रामगोपाल, आरपीपी इंटर कॉलेज हरदोई के प्रबंधक पूनम वर्मा, ज्ञानवती इंटर कॉलेज हरदोई विवेक कुमार पटेल, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौसगंज कछौना हरदोई के विवेक कुमार जगदीश प्रसाद वर्मा, फिनो पेमेंट बैंक के एरिया मैनेजर सचिन दुबे, एजेंट मो. साहिल अजीज, अमित कुमार मौर्य, तनवीर अहमद और जितेंद्र सिंह।