बकाया न देने पर दुकानें होंगी सीज, दुकानदारों पर है 2.10 करोड़ का बकाया

Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) गोरखपुर शहर के विभिन्न इलाकों में नगर निगम की दुकानों पर दो करोड़ रुपये से भी ज्यादा किराया बकाया है। बकाया वसूल करने के लिए नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने सभी पांच जोनों में जोनल अधिकारी के नेतृत्व में कमेटी गठित कर दी है। बकाया नहीं चुकाने पर नगर निगम इन दुकानों को सीज कर देगा।

जोन संख्या एक में 170 असुरन पिपराइच रोड प्रथम तल पर 47,98,803 रुपये बकाया है। 126 असुरन पिपराइच रोड भूतल पर 19,35,954 रुपये, 117 चारूचन्दपुरी पर 17,84,803 रुपये बकाया है। नगर आयुक्त इन दुकानदारों से बकाया वसूली के लिए कर अधीक्षक बीके लाल, राजस्व निरीक्षक राम सूचित और रिजवान की टीम बनाई है।

वहीं जोन संख्या दो में 187 महेवा बेसमेंट भूतल पर 19,32,868 रुपये बकाया है। वसूली के लिए कर अधीक्षक विपुल विक्रम राय के अलावा विनोद और अमर श्रीवास्तव की टीम बनाई है। जोन संख्या तीन में रेलवे बस स्टेशन पर कुल 17,02,437 रुपये, 112 रीड साहब धर्मशाला भूतल पर 16,01,800 रुपये बकाया है।

वसूली के लिए कर अधीक्षक बीके लाल, कर अधीक्षक के अलावा राजस्व निरीक्षक राम सूचित और रिजवान की टीम तैयार की है। 142 नर्स हास्टल के सामने प्रथम तल कुल बकाया 15,08,045 रुपये है। 105 जलकल गेट से उत्तर प्रथम तल कुल बकाया 14,85,845 रुपये बकाया है। वसूली के लिए कर अधीक्षक विपुल विक्रम राय, के अलावा विनोद और अमर श्रीवास्तव की टीम बनाई है।

जोन संख्या पांच में 198 असुरन धर्मशाला शापिंग कांपलेक्स पर 30,78,668 रुपये बकाया है। वसूली के लिए कर अधीक्षक बीके लाल के अलावा राम सूचित और रिजवान की टीम बनाई गई है। 176 हड़हवा फाटक कुल बकाया 19,72,269.00 रुपये बकाया वसूली के लिए कर अधीक्षक विपुल विक्रम राय के अलावा विनोद और अमर श्रीवास्तव की टीम बनाई है। नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने बताया कि सभी वसूली के दौरान प्रवर्तन टीम मौजूद रहेगी।