लखनऊ के वृंदावन योजना में अवध वृंदा वन डेवलपमेंट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत का हवन यज्ञ एवं विशाल भंडारे व आए हुए अतिथियों के सम्मान के साथ बुधवार को समापन हो गया । कथा के समापन पर वृंदावन धाम से पधारे कथावाचक पंडित रामशरण शास्त्री ने श्री कृष्ण लीला की महिमा का गुणगान किया। ऐसे में विजय हरि ट्रस्ट के सदस्य ने लोगों से भक्ति मार्ग से जुड़ने और सत्कर्म करने की अपील की।
कथा समापन के बाद बुधवार को विधि विधान से हवन व यज्ञ में श्रद्धालुओं ने आहुति डाली दोपहर बाद समस्त कॉलोनी वासियों ने शारीरिक, मानसिक व आर्थिक सहयोग प्रदान कर विशाल भंडारे का आयोजन किया जो देर रात प्रभु हरि इच्छा से चलता रहा जिसमें हजारों की संख्या में शहर एवं कॉलोनी के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।