कोरिया के राजदूत गुरुद्वारा बंगला साहिब में लंगर हॉल में पहुंच कर की सेवा

# ## National

(www.arya-tv.com) कोरिया गणराज्य के भारत में राजदूत चांग जे-बोक आज धर्मपत्नी गु जंग हयुन सहित यहां गुरुद्वारा बंगला साहिब में आकर नतमस्तक हुए।इस मौके पर कोरिया गणराज्य के काउंसिल जनरल जगदीप सिंह व उनकी पत्नी रणजीत कौर भी गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक हुए।इस दौरान राजदूत ने गुरुद्वारा बंगला साहिब के लंगर हॉल में जा कर लंगर बनाने की सेवा भी की।

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव हरमीत सिंह कालका की अगुवाई में कमेटी की टीम ने राजदूत चांग जे-बोक व उनकी पत्नी तथा स. जगदीप सिंह व उनकी पत्नी का कमेटी के कार्यालय में स्वागत किया।इस मौके पर हरमीत सिंह कालका ने कहा कि दुनिया से नामवर शख्सियतों ने गुरु हरिकृष्ण साहिब जी के इस पवित्र स्थल पर नतमस्तक होकर गुरु साहिब का आर्शीवाद प्राप्त किया है। कोरिया के राजदूत का गुरुद्वारा बंगला साहिब में नतमस्तक होना तथा आर्शीवाद प्राप्त करना यह दर्शाता है।

कि अलग-अलग मुल्कों के प्रतिनिधियों ने गुरु साहिब के सरबत के भले के सिद्धांत तथा संगत और पंगत के सिद्धांत व सभी वर्णों को एक समान समझने के सिद्धांत को माना है और गुरु साहिब के स्थान के दर्शन करने का सौभाग्य हासिल किया है।

स. कालका की अगुवाई में कमेटी द्वारा राजदूत चांग जे-बोक को स्मृति चिन्ह श्री साहिब (कृपाण) व सिरोपा देकर सम्मानित किया गया।इस सम्मान के लिए राजदूत ने स. कालका सहित कमेटी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान अन्यों के अलावा विक्रम सिंह रोहिणी, गुरमीत सिंह भाटिया, सुखविंदर सिंह बब्बर, सुखबीर सिंह करला, अमरजीत सिंह पिंकी, एम.पी.एस चड्ढा, गुरप्रीत सिंह जस्सा व भुपिंदर सिंह भुल्लर भी मौजूद रहे।