पूर्व विधायक को फंसाने के इरादे से लगाया गया गंभीर आरोप

Lucknow
  • धीरज तिवारी

मोहनलालगंज। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में शनिवार के दिन सपा के पूर्व विधायक व अधिवक्ता अम्ब्रीश पुष्कर सहित उनके साथ रहने वालों पर गंभीर आरोप लगाकर फंसाए जाने की कोशिश की गईं है, इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सपा के पूर्व विधायक व अधिवक्ता अम्ब्रीश पुष्कर ने बताया कि प्रार्थी गरीबे पुत्र रामदयाल निवासी ग्राम बेन्दौवा थाना मोहनलालगंज जिला लखनऊ का है, वह स्थित आराजी भूमि गाटा संख्या 569/ 0.592 हे0 का 1/2 भाग का बतौर सहखातेदार संक्रमणीय भूमिधर है।

वह एक गरीब असहाय अनुसूचित जाति पासी व दिव्यांग व्यक्ति है। उसे पैसो की आवश्यकता थी इसलिए उसने अपनी उक्त आराजी मे से दो विक्रय पत्र दिनांक 25जनवरी 2021 को ललिता तिवारी पत्नी मनोज कुमार तिवारी निवासिनी ग्राम भुजाई का पुरवा कटका मानापुर सदवा चन्द्रिका जनपद प्रतापगढ़ को प्रश्नगत गाटा संख्या 569 मेसे 4095 वर्गफिट व दूसरा विक्रय पत्र डोली कुमारी पत्नी विकास कुमार झा निवासिनी चैनपुर उत्तर खण्ड सहरसा बिहार के पक्ष में रकबा 4095 वर्गफिट विक्रय किया था तथा तीसरा विक्रय पत्र दिनांक 09दिसंबर 2021 को अंकिता त्रिपाठी पत्नी सनातन कुमार निवासिनी सुभाष नगर नरायनी जनपद बादा के पक्ष में 2730 वर्गफिट तथा चौथा विक्रय पत्र दिनांक 09दिसंबर 2021 को अतुल कुमार शुक्ला पुत्र रामकरन शुक्ला निवासी 304/19 बैरहाना प्रयागराज के पक्ष में 5460 वर्गफिट तथा पाचवाँ बैनामा दिनांक 12अप्रैल 2022 को आशीष कुमार त्रिपाठी पुत्र सन्तराम त्रिपाठी निवासी 27 भारतपुर मसौदा भारतकुष चित्रकूट के पक्ष रकबा 1365 वर्गफिट विक्रय किया।

इस प्रकार कुल रकबा 17745 वर्गफिट यानी 1649.16 वर्गमीटर अर्थात 0.1649हे० का विक्रय किया, प्रश्नगत गाटा संख्या 569/0.592हे0 का 1/2 भाग रकबा 0.296हे0 का वह मालिक था जिसमें से रकबा 0.1649 हे० का विक्रय किया जा चुका है, अब उसके नाम रकबा 0.1311हे0 बचा है, प्रार्थी की उक्त आराजी पर उपरोक्त क्रेतागण विक्रीत रकबे से अधिक भूमि पर अपना कब्जा व दखल करने के लिए निर्माण कार्य शुरू कर दिया है, प्रार्थी के मना करने पर उक्त लोग अपनी शोरेपुस्ती व दबंगई के कारण उसे डराते व धमकाते है जब इसकी बात की शिकायत अपने गाँव व परिवार के एवं नाते रिस्तेदार सन्तराम आदि एवं इस क्षेत्र के विधायक रहे अम्ब्रीश सिंह पुष्कर से की क्योकि वह विधायक के साथ- साथ अधिवक्ता भी है और सदैव हम लोगो को जरूरत पर मददगार साबित होते है।

पूर्व विधायक ने जब उक्त सनातन त्रिपाठी व अतुल कुमार शुक्ला मनोज तिवारी आदि से थाना परिसर मोहनलालगंज में मामले को सुलह समझौता के आधार पर समझाने का प्रयास किया तो उक्त लोगो ने फोर्स में होने व वर्तमान सत्ता में अपनी धमक बताकर प्रार्थी व पूर्व विधायक को धमकाते हुए भद्दी भद्दी जाति सूचक गालिया देते हुए जान-माल से मारने की धमकी दे डाली और कहा कि कब्जा तो हम करके ही रहेगें तुम्हारे जैसे पासी विधायक हमने बहुत से देखे है उक्त लोगो के दबंगई के कारण थाने में कोई फैसला नहीं हो सका जबकि इसके पूर्व भी प्रार्थी द्वारा कई प्रार्थना पत्र थाना समाधान दिवस व अन्य उच्चाधिकारी समेत सभी को प्रेषित किया गया है लेकिन कोई उसकी सुनाई नही हुई जिसके कारण लगातार उक्त लोगो के हौसले बुलन्द है और वह तमाम अपने साथ सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल के जवानो के साथ मौके पर आ जाते है।

जिसमें डर के कारण प्रार्थी अपने खेत पर भी नही जा पाता है, उक्त लोग अपनी गुण्डई व दंबई के बल पर प्रार्थी की बेसकीमती जमीन पर विक्रीत रकबे से अधिक भूमि पर कब्जा कर हड़पना चाहते है उक्त लोगो के भय से प्रार्थी मानसिक परेशान है, किसी भी समय उसके साथ कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है जिसके बाद इस पूरे मामले कि लिखित शिकायत सपा के पूर्व विधायक व अधिवक्ता अम्ब्रीश पुष्कर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित लखनऊ पुलिस आयुक्त व थाना प्रभारी मोहनलालगंज से की है।