सरोजनीनगर(लखनऊ)। कांग्रेस नेता व वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील दुबे द्वारा बीते कई दिनों से क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों तथा मलिन बस्तियों में लगातार सेनिटाइजेशन करवाया जा रहा है। इसके साथ ही श्री दुबे लोगों के घर-घर जाकर समस्याओं को सुनकर जरूरतमंद लोगों को राशन व अन्य राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है।
इसी क्रम में आज बंगला बाजार, भदरुख, एल्डिको ग्रीन क्षेत्र में सेनिटाइजेशन करवाने के साथ भ्रमण कर जरूरतमंदों की मदद की गई। इस अवसर पर साथ में पीके पाल, अरुण श्रीवास्तव, एडवोकेट अवधेश मिश्रा, अंकित श्रीवास्तव, राहुल अवस्थी, आशीष मिश्रा, एडवोकेट अनुराग शुक्ला व अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।