‘मैं महाराज योगी आदित्यनाथ के संरक्षण में हूं’, सीमा हैदर ने पाकिस्तानियों को लगाई फटकार, बोलीं- शर्म नहीं आती?

# ## National

(www.arya-tv.com)  पाकिस्तान से भारत आकर नोएडा के सचिन मीणा से शादी करने वाली सीमा हैदर को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई गई। आरोप है कि पाकिस्तान के कुछ यूट्यूबर्स ने सीमा हैदर का डीपफेक वीडियो बनाया और यह दिखाने की कोशिश की कि सचिन और सीमा के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। दोनों के बीच मारपीट हुई है। हालांकि पहले वकील एपी सिंह और अब इस कपल ने सामने आकर सफाई दी है।

सचिन और सीमा ने दी सफाई

सचिन और सीमा ने एक वीडियो जारी कर पाकिस्तानियों पर तंज कसते हुए कहा कि रमजान के पाक महीने में झूठ फैलाते हुए शर्म नहीं आती। उन्होंने कहा कि कुछ न्यूज चैनल और यूट्यूबर ने झूठ फैलाने की कोशिश की है। सीमा ने कहा कि वो नहीं समझते कि मैं भारत में हूं।

‘महाराज योगी आदित्यनाथ जी के संरक्षण में हूं’

सीमा ने कहा कि मैं भारत के उत्तर प्रदेश में महाराज योगी आदित्यनाथ जी के संरक्षण में हूं। उनके संरक्षण में कोई महिला और कोई व्यक्ति दुःखी रह ही नहीं सकता। मैं अपने भाई वकील एपी सिंह के संपर्क में रहती हूं। सब फर्जी खबरें हैं और मैं यहां बहुत खुश हूं।सीमा हैदर ने कहा कि ये सब मेरे साथ हो ही नहीं सकता क्योंकि मैंने करवा चौथ का व्रत रखा है और भाई एपी सिंह को राखी बांधी है। इस तरह के अफवाह से बचिए, मैं और मेरा पूरा परिवार खुश है और सब ठीक हैं।

बता दें कि इससे पहले सीमा हैदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें सीमा हैदर के चेहरे पर सूजन दिखाई दी थी। उनके शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। हालांकि यह वीडियो डीपफेक था। सचिन सीमा और वकील एपी सिंह ने इस वीडियो फेक बताया है।