पत्नी-बच्चों से मिलना था, ‘मौत’ मिल गई; 8 लोगों की जान लेने वाले हादसे से जुड़े 3 चौंकाने वाले खुलासे

# ## National

(www.arya-tv.com) दिनभर मजदूरी करके रात को पत्नी-बच्चों के पास लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में देररात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक बोलेरो 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जैसे ही बोलेरो खाई में गिरी जोरदार धमाका हुआ। बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 8 मजदूर मौके पर मारे गए। 2 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा बेतालघाट विकासखंड के ऊंचाकोट इलाके के मल्लागांव मे हुआ।

पुलिस की जांच में हादसे का कारण आया सामने

हादसे की जानकारी मिलते ही बेतालघाट पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। लोगों की मदद से घायलों को रेस्क्यू करके अस्पताल पहुंचाया। हादसे में मरने वालों की पहचान विश राम चौधरी (50 वर्षीय), धीरज (45 वर्षीय), अनंत राम चौधरी (40 वर्षीय), विनोद चौधरी (38 वर्षीय), उदय राम चौधरी (55 वर्षीय), तिलक चौधरी (45 वर्षीय) और गोपाल (60 वर्षीय) के रूप में हुई है। घायलों के नाम शांति चौधरी और छोटू चौधरी हैं। वहीं पुलिस की प्राथमिक जांच में कुछ चौंकाने वाले सच सामने आए हैं।

मजदूरी करने आए थे हादसे में मारे गए लोग

1. बेतालघाट के थानाध्यक्ष अनीश अहमद ने बताया कि पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार, हादसे में मरने वाले और घायल हुए मजदूर नेपाली मूल के थे। वे मल्लागांव से टनकपुर जा रहे थे। बोलेरो राजेंद्र कुमार नाम शख्स की थी और काफी खस्ता हाल में थी।

2. घायलों से मिली जानकारी के अनुसार, हादसे का कारण तेज स्पीड है। घर जाने की जल्दी में राजेंद्र काफी स्पीड से ड्राइविंग कर रहा था। हालांकि उसे मना किया गया था, लेकिन वह माना नहीं और तेज स्पीड के कारण मोड़ काटते समय बैलेंस बिगड़ गया।

3. पुलिस के अनुसार, हादसे में मारे गए लोग जन जीवन मिशन के तहत काम करने वाले मजदूर थे। वे टनकपुर से ऊंचाकोट आए हुए थे और दिनभर का काम खत्म करने के बाद घर लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गए।