डेंगू वार्ड में जलभराव देख कमिश्नर ने दिए देखभाल के निर्देश, चिकित्सकों से किया पूछताछ

Agra Zone

(www.arya-tv.com) कमिश्नर अमित गुप्ता मंगलवार दोपहर 1.30 बजे शहर में निरीक्षण पर निकले। सबसे पहले डेंगू वार्ड देखने एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां उन्हें एसएन परिसर में रास्ते में पांच जगह पानी भरा मिला। फिर वार्डों में मरीजों से मिले। एसएन से नगर निगम की सफाई व्यवस्था परखने के लिए टेढ़ी बगिया व खत्ताघर गए। वहां प्लांट बंद मिला। साफ-सफाई से कमिश्नर संतुष्ट नजर नहीं आए।

एसएन मेडिकल कॉलेज परिसर में जलभराव को दूर कराने के लिए कमिश्नर ने नगर निगम अधिकारियों को पंप सेट लगाने व सड़कों को ठीक कराने के निर्देश दिए हैं। सबसे पहले सर्जरी विभाग में बने डेंगू वार्ड में बच्चों से मिले। बाल रोगी इकरा व परी के इलाज के बारे में चिकित्सकों से पूछा। फिर विकास पुत्र लालाराम से बात की। मरीज ने बताया इलाज ठीक हो रहा है। कमिश्नर अमित गुप्ता ने प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता से आईसीयू, प्लेटलेट्स व दवाईयों की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने कहा, उपचार के लिए आने वाले किसी को मरीज को लौटाया नहीं जाए। मरीजों की देखभाल में कोई लापरवाही न हो। डेंगू वार्ड में उन्हें आठ बच्चे भर्ती मिले। 

खत्ताघर पर चालू नहीं हुआ प्लांट
एसएन में करीब 50 मिनट निरीक्षण के बाद शहर की सफाई व्यवस्था देखने के लिए कमिश्नर टेढ़ी बगिया के महादेवी नगर में गए। यहां बारिश के कारण कीचड़ व गंदगी मिली। सफाई से कमिश्नर असंतुष्ट नजर आए। फिर खत्ताघर पर कूड़ा निस्तारण की स्थिति जानने गए तो वहां नया कूड़ा ट्रीटमेंट प्लांट बंद मिला। कमिश्नर अमित गुप्ता ने बताया कि कूड़ा निस्तारण प्लांट चालू कराने के निर्देश कमिश्नर निखिल टीकाराम फुंडे को दिए हैं। साथ ही मलिन बस्ती व घनी आबादी क्षेत्र में एंटीलार्वा छिड़काव कराने की बात कही है।

एसएन में 15 मरीजों को डेंगू, तीन नए मरीज भर्ती
एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती 15 मरीजों की एलाइजा जांच कराने पर डेंगू मिला है। इसमें आगरा और फिरोजाबाद के मरीज सबसे ज्यादा हैं। तीन नए मरीज भर्ती हुए हैं और दो मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। 

एसएन प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि एसएन के डेंगू वार्ड में अभी 21 मरीज भर्ती हैं। इनमें से वायरोलॉजी लैब की जांच में 15 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई हे। इनमें आगरा और फिरोजाबाद के छह-छह मरीज हैं। मैनपुरी, एटा और हाथरस का एक-एक मरीज है। बाल रोग विभाग के डेंगू वार्ड में आठ और मेडिसिन विभाग के डेंगू वार्ड में 13 मरीजों का इलाज चल रहा है। दो मरीजों की हालत खराब है, इनको प्लेटलेट्स चढ़ाए गए हैं। 

एसएन में नौ जिलों से आ रहे हैं डेंगू के मरीज
एसएन मेडिकल कॉलेज के डेंगू वार्ड में आगरा समेत नौ जिलों के मरीज इलाज कराने के लिए आ रहे हैं। इसमें फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, कासगंज, अलीगढ़, मथुरा, शिकोहाबाद और औरैया के मरीज हैं। एसएन में फिरोजाबाद के 48, आगरा के 30 और शिकोहाबाद के सात, मैनपुरी के छह, एटा के चार और औरैया के तीन मरीज इलाज करा चुके हैं।