मुर्तजा पर दर्ज हो सकता है देशद्रोह का मामला:आतंकी कनेक्शन आने के बाद ​ATS को मिले सबूत

# ## UP

(www.arya-tv.com)गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों पर हमला करने वाले अहमद मुर्तजा अब्बासी की पुलिस कस्टडी रिमांड 11 अप्रैल को खत्म हो रही है। ATS उसे सोमवार को कोर्ट में पेश कर अब तक के सबूतों का हवाला देकर रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है। हालांकि, कोर्ट में पेश करने के बाद ही पता चलेगा कि ATS रिमांड की मांग करती है या फिर मुर्तजा को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाता है।

देशद्रोह की धारा के साथ केस में बढ़ सकते हैं और नाम
मुर्तजा अब्बासी पर पुलिस ने पहले दो केस दर्ज किए थे, लेकिन अब इस मामले की जांच कर रही ATS को उसके आतंकी कनेक्शन के कई अहम सबूत हाथ लगे हैं। ऐसे में ATS केस में देशद्रोह सहित कई संगीन धाराएं भी बढ़ा सकती है। इसके अलावा मुर्तजा के विदेशी कनेक्शन और जेहादी इरादों में मददगार कुछ अन्य लोगों के नाम भी ATS इस केस में शामिल कर सकती है। फिलहाल इस मामले पर ATS की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है।

गोरखपुर ATS दफ्तर का चक्कर काट रहे डॉ. केए अब्बासी
मुर्तजा के कई साथियों सहित उसके माता- पिता से ATS लगातार पूछताछ कर रही है। उसके चाचा डॉ. केए अब्बासी से अब तक पूछताछ नहीं हो सकी है। डॉक्टर को नोटिस देकर ATS ने 9 अप्रैल को ATS मुख्यालय तलब भी किया, लेकिन उन्होंने खुद के सीनियर सिटीजन होने का हलावा देते हुए मुख्यालय जाने से इनकार कर दिया। अब वह लगातार दो दिनों से अपना बयान दर्ज कराने गोरखपुर ATS कार्यालय पहुंच रहे हैं। यहां किसी सक्षम अधिकारी के नहीं होने की वजह से न ही उनसे पूछताछ हो सकी और न ही उनका बयान दर्ज हो सका है।

सोमवार को पूरी हो जाएगी रिमांड
11 अप्रैल को रिमांड का समय खत्म होने पर मुर्तजा को कोर्ट में पेश किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, अब तक की जांच में सामने आए तथ्य के बारे में ATS की तरफ से कोर्ट को बताया जा सकता है। यही नहीं अन्य तथ्यों की जरूरत होने पर ATS कस्टडी रिमांड बढ़ाने की भी मांग कर सकती है। हालांकि यह कोर्ट पर निर्भर करेगा कि उनके आवेदन पर क्या निर्णय लेती है। यह भी संभव है कि अब तक की पूछताछ में ATS ने सारे तथ्य जुटा लिए हों और रिमांड की मांग ही न करे।