आगरा में ग्रीन गैस की सप्लाई बाधित:आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर-7 में 500 घर प्रभावित

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) आगरा में आवास विकास कॉलोनी क्षेत्र में शुक्रवार को ग्रीन गैस की सप्लाई ठप हो गई। घरों में सुबह से खाना नहीं बना है। लोगों ने बताया कि कंपनी ने आपूर्ति बाधित होने की कोई मैसेज नहीं भेजा है। आवास विकास कॉलोनी सेक्टर-7 निवासी कुसुम लता सारस्वत ने बताया कि सुबह 11 बजे से ग्रीन गैस की आपूर्ति नहीं मिल रही है। सप्लाई चालू हुई या नहीं यह जानने के लिए रसोई में बार-बार चक्कर लगाते हुए वह परेशान हो चुकी हैं। शाम के 6 बजे तक न कोई मैसेज आया है और न सप्लाई चालू हुई है।

सुबह नाश्ते बाद घरों में खाना बनाने की तैयारी चल रही थी तभी आपूर्ति ठप हो गई। कुसुम सक्सेना ने बताया कि दोपहर को चाय के लिए वह तरस गईं। घर में मेहमान आए हुए हैं। रसोई में गैस चालू न होने से उनकी आवभगत भी नहीं कर पा रहे हैं। लोगों को कहना है जिन घरों में जहां अतिरिक्त सिलेंडर एवं विद्युत उपकरण थे, उनसे मदद लेकर चाय और खाने का इंतजाम किया गया। यदि सप्लाई चालू नहीं हुई तो शाम को घरों में लोगों को काफी परेशानी होगी।

63 एमएम लाइन में लीकेज
ग्रीन गैस सप्लाई बाधित होने से कॉलोनी में 500 से अधिक घर प्रभावित हैं। ग्रीन गैस लिमिटेड के मीडिया समन्वयक विनय भारद्वाज ने बताया कि आवास विकास के सेक्टर-7 स्थित 63 एमएम लाइन में एयरटेल के काम से लीकेज हो गया। वाल्व चेंबर को बंद कर टीम ने तुरंत लीकेज को रोका। मरम्मत का काम आज रात 9 बजे तक कर दिया जाएगा।