कारेाना वैक्सीन की दूसरी डोज आज, दूसरे चरण में 35 अस्पतालों में 8500 लाभार्थियों को लगेगी

Lucknow

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में शुक्रवार को निजी व सरकारी मिलाकर कुल 35 अस्पतालों में 8500 लाभार्थियों का टीकाकरण किए जाने की शुरुआत हो गई है। इस बार लाभार्थियों की संख्या ज्यादा है। बलरामपुर अस्पताल में पिछली बार सिर्फ 100 लाभार्थी थे लेकिन इस बार इनकी संख्या 300 निर्धारित की गई है। इसी प्रकार अन्य अस्पतालों में संख्या बढ़ाई गई है। सभी सेंटरों पर सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक वैक्सीनेशन किया जाएगा। कोरोना टीकाकरण में कोविशील्ड–कोवैक्सीन दोनों प्रकार की वैक्सीन शामिल की गई हैं।

इन जगहों पर पहुंचाई गई वैक्सीन
लखनऊ में सरोजनीनगर‚ अलीगंज‚ चिनहट‚ मलीहाबाद‚ माल‚ मोहनलालगंज‚ छितवारपुर‚ बीकेटी‚ गोसाईगंज‚ गुडंबा‚ काकोरी‚ सेवा सदन‚ ऐशबाग‚ आलमबाग‚ इंदिरा नगर‚ सिल्वर जुबली‚ टुडि़यागंज‚ इटौंजा‚ नगराम‚ एनके रोड सीएचसी पर पर कोल्ड चेन प्वाइंट बनाए गए हैं।

35 अस्पतालों में लगेगा टीका
लखनऊ में किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU)‚ पीजीआई‚ लोहिया संस्थान‚ बलरामपुर अस्पताल‚ वीरांगना अवंतीबाई अस्पताल में टीकाकरण का दोबारा सत्र लगेगा। इसके अलावा महानगर स्थित बीआरडी‚ कानपुर रोड़ स्थित लोकबंधु अस्पताल‚ पार्क रोड़ स्थित सिविल अस्पताल‚ हजरतगंज स्थित झलकारी बाई अस्पताल‚ राजाजीपुरम स्थित आरएलबी अस्पताल‚ आरएसएम में पहली बार वैक्सीनेशन होगा। दूसरी तरफ चिनहट‚ माल‚ मोहनलालगंज के अलावा सरोजनीनगर‚ अलीगंज‚ मलिहाबाद‚ छितवारपुर‚ बीकेटी‚ गोसाईगंज गुडंबा‚ काकोरी‚ सेवा सदन‚ ऐशबाग‚ आलमबाग‚ इंदिरा नगर‚ सिल्वर जुबली‚ टुडि़यागंज‚ इटौंजा‚ नगराम‚ एनके रोड सीएचसी पर पहली बार टीकाकरण होगा।

वहीं चिनहट के महात्मा गांधी अस्पताल में भी टीकाकरण सत्र चलेगा। निजी अस्पताल में गोमती नगर स्थित सहारा हास्पिटल‚ दुबग्गा स्थित एरा मेडिकल कालेज‚ शहीद पथ स्थित मेदांता हास्पिटल व सरोजनीनगर स्थित टीएसमिश्रा मेडिकल कॉलेज में वैक्सीनेशन किया जाएगा।

तीन अस्पतालों में को–वैक्सीन का लगेगा टीका
तीन अस्पतालों में कोवैक्सीन लगायी जाएगी। इसके अलावा अन्य अस्पतालों में कोविशील्ड की डोज दी जाएगी। कोवैक्सीन वाले अस्पतालों में सिविल अस्पताल में 204‚ लोकबंधु अस्पताल में 343 और आरएलबी अस्पताल में 428 हेल्थ वर्कर को वैक्सीन लगेगी। खास बात यह है कि एक लाभार्थी को एक ही कम्पनी की दोनों बार डोज लगेंगी। इसका व्यौरा वैक्सीन कार्ड पर लिखा जाएगा।

वैक्सीनेशन में शामिल न होने वाले लाभार्थी को नहीं मिलेगा दूसरा मौका
16 जनवरी को वैक्सीनेशन में लगभग 400 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों ने वैक्सीन नहीं कराया था। जिन्हें दूसरे चरण में मौका दिया गया है लेकिन इस बार जो भी लाभार्थी वैक्सीनेशन नहीं करवाएगा उसे अब दूसरा मौका नहीं मिलेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी ड़ा. संजय भटनागर ने बताया कि वैक्सीन की दूसरी डोज भी उसी वैक्सीन ब्रंड की होनी चाहिए‚ जिसकी लाभार्थी को पहली डोज लगी हो। इसके अलावा वैक्सीन 18 वर्ष से कम आयु वर्ग को नहीं दी जाएगी। पिछली डोज में लाभार्थी को यदि एनॉफिलेक्सिस या एलर्जिक रिएक्शन हुआ है उसे वैक्सीन नहीं दी जाएगी।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एम के सिंह ने बताया कि एशबाग में जनपदीय वैक्सीन स्टोरेज सेंटर बनाया गया है। इसके अलावा विभिन्न सीएचसी पर कोल्ड चेन प्वाइंट बनाए गए हैं। वैक्सीन वाहन पुलिस की कड़ी सुरक्षा में रवाना किया गया। सभी कोल्ड चेन प्वाइंट पर भी पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है। इन कोल्ड चेन प्वाइंट से शुक्रवार को सुबह आठ बजे से अस्पतालों में वैक्सीन पहुंचेगी जिन कोल्ड चेन प्वाइंट पर वैक्सीन पहुंचायी गयी है।