नेपाल में दोबारा सर्च ऑपरेशन शुरू, अभी तक कोई जिंदा नहीं मिला, 4 यात्री लापता

# ## International
(www.arya-tv.com) नेपाल में कल 15 जनवरी को ​बड़ा विमान हादसा हो गया। हादसा इतना भयानक था कि विमान में सवार सभी यात्री मौत के चपेट में आ गए। रविवार को नेपाल के पोखरा एयरपोर्ट पर एक विमान लैंडिंग से ठीक पहले क्रैश हो गया। विमान में 68 यात्रियों समेत 72 लोग सवार थे।
विमान हादसे में 68 यात्रियों के शव बरामद किये जा चुके हैं लेकिन अभी भी 4 यात्री लापता हैं। लापता यात्रियों के लिए दोबारा सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। विमान काठमांडू से लगभग 200 किलोमीटर दूर पोखरा एयरपोर्ट पर लैंडिंग से सिर्फ 10 सेकेंड पहले पहाड़ से टकराया और नदी में जा गिरा।

इस विमान में 5 भारतीय भी सवार थे जिनमें 4 उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले थे।  इनमे से एक ने लैंडिंग के तुरंत पहले विमान के अंदर का वीडियो भी बनाया था। जो सोशल ​मीडिया पर वायरल है।

विमान ने रविवार सुबह 10.32 बजे नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। रिर्पोट के मुताबिक, पोखरा एयरपोर्ट के रनवे से महज कुछ मीटर दूर हुआ। पोखर का रनवे पूर्व-पश्चिम दिशा की ओर बना हुआ है। पायलट ने पहले पूर्व की तरफ से लैंडिंग की परमिशन मांगी थी और परमिशन मिल भी गई थी। थोड़ी देर में पायलट ने पश्चिम की तरफ से लैंडिंग की परमिशन मांगी और उसे दोबारा परमिशन दे दी गई, लेकिन लैंडिंग से 10 सेकेंड पहले ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

चीन ने बनवाया था एयरपोर्ट
विमान की जिस एयरपोर्ट पर लैंडिंग होनी थी उसे चीन ने बनवाया था। चीन की मदद से बने इस पोखरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दो हफ्ते पहले यानी इसी साल 1 जनवरी को नवनियुक्त प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने उद्घाटन किया था। यह परियोजना के चीन के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव सहयोग का हिस्सा थी। जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट निर्माण के लिए नेपाल सरकार ने चीन के साथ मार्च 2016 में 22 अरब रुपए के सॉफ्ट लोन समझौते पर दस्तखत किए थे।