सिंधिया का कांग्रेस पर निशाना कहा-वचन पत्र से मुकरे हैं ‘गद्दार’

National

धार।(www.aya-tv.com)  तीन नवम्बर की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे चुनावी चौसर जमने लगी है। सभाओं, जनसंपर्क और मतदाताओं के मिजाज को समझने में दोनों ओर से ताकत झोंकी जा रही है। बदनावर सीट पर सिंधिया के लिहाज से काफी मायने रखती है।

उपचुनाव क्षेत्र बदनावर में राज्यसभा सांसद और भाजपा के स्टार प्रचारक ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केसूर में भाजपा प्रत्याशी राजवद्र्धनसिंह दत्तीगांव के समर्थन में आमसभा को संबोधित किया। सभा के मुख्य वकता श्री सिंधिया ने इस दौरान अपने पूरे भाषण में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर जमकर आरोप लगाए।

ट्रांसपोर्टर, उद्योग, शराब, अवैध रेत खनन सहित कई मुद्दे पर कांग्रेस के दोनों दिग्गज नेताओं को सिंधिया ने निशाने पर लिया। उन्होंने पूरे भाषण में दोनों नेताओं का नाम नहीं लिया, लेकिन इशारे में जनता से पूछा कि कांग्रेस में एक जोड़ी है। फिर एक हाथ ऊपर किया कहा एक है पब्लिक बोली बड़े मियां दूसरे फिर एक हाथ नीचे किया, पब्लिक ने कहा छोटे मियां।

सिंधिया ने कहा कि तीन नवम्बर को बटन दबाने कसे पहले आपको सोचना है कि आपको प्रदेश में शिवराज-सिंधिया की जोड़ी चाहिए या फिर इशारा हाथ ऊपर-नीचे करके कहा इनकी। उन्होंने कहा कि राजवद्र्धन सिंह और मुझे गद्दार कहा जा रहा है। वचन पत्र इन्होंने बनाया। वचन इन्होंने नहीं निभाया। वचन पत्र से यह मुकरे, जनता के गद्दार यह लोग हैं। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी राजवद्र्धन सिंह दत्तीगांव को बलिदानी बताया। उन्होंने कहा कि कोई सरपंच-पंच का पद नहीं छोड़ता है। राजवद्र्धन ने बदनावर के विकास के लिए विधायकी छोड़ दी हे।