सिंधिया की माता और बेटे ने नहीं डाला वोट , कांग्रेस बोली दिया तले अँधेरा

National

ग्वालियर।(www.arya-tv.com) मध्यप्रदेश में मंगलवार को संपन्न हुए विधानसभा उपचुनाव में भाजपा नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभी के मतदान करने की अपील अब उनपर ही भारी पड़ गई है . मामले को लेकर कांग्रेस अब सिंधिया पर हमलावर है .दरअसल  मंगलवार को संपन्न चुनाव में ज्योतिरादित्य की माँ माधवी राजे सिंधिया एवं बेटे महाआर्यमन सिंधिया ने मतदान नहीं किया  जबकि  सिंधिया चुनाव के दिन मतदाताओ से लगातार वोट की अपील करते रहे . सिंधिया ने अपील की मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर होने जा रहे हैं उपचुनावों के लिए मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि मध्य प्रदेश के विकास, प्रगति और उन्नति के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें।उन्होंने लिखा की ये चुनाव सिर्फ मध्यप्रदेश का नही देश का चुनाव है, इतिहास बनाने का चुनाव है, आपकी जिम्मेदारी है आपके क्षेत्र का एक-एक मत भाजपा के पक्ष में डले।

मामले को लेकर कांग्रेस ने सिंधिया पर हमला किया है . कांग्रेस  के ग्वालियर चम्बल के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने कहा कि राजनेता अपने परिवार के नाम पर  राजनीति में वोट मांगे,पार्टी से बड़ा परिवार को माने और उनका परिवार ही लोकतंत्र के महायज्ञ में अपनी आहुति न दे,वह लोकतंत्र का हत्यारा ही कहा जायेगा! वैसे भी  प्रदेश में यह चुनाव भी लोकतंत्र के हत्यारों की वजह से ही हुए हैं मिश्रा ने कहा कि सिंधिया ने सबसे की थी मतदान की अपील,कहा था-सिंधिया परिवार की इज्जत का प्रश्न है(भाजपा की नहीं) मां माधवी राजे पुत्र महार्यमन सिंधिया ने भी नहीं किया मतदान एक एक वोट के लिए प्रत्याशी हो रहे थे परेशान! “दिया तले अंधेरा”? कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने कहा कि जो सिंधिया रोज़ चुनावी सभाओं में इस चुनाव को सिंधिया परिवार का बताकर सभी से मतदान की अपील कर रहे थे, उनकी अपील को उनके ही परिवार ने ठुकराया,उनके परिवार ने मतदान नहीं किया ? शायद हार का अंदेशा हो गया लेकिन यह भाजपा के लिये शर्म की बात है कि वो सिंधिया परिवार के वोट नहीं डलवा पायी।