साइंस फिक्शन फिल्मों से होगी जुलाई की शुरुआत‘रॉकेट्री’ है सच्ची घटना पर आधारित

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)

जून का महीना एक्शन से भरपूर रहा, जिसमें बॉलीवुड से लेकर साउथ और हॉलीवुड की फिल्में सिनेमाघरों में छाई रही थीं। अगला महीना यानी जुलाई भी रोमांचक, थ्रिलर, एक्शन और काॅमेडी से भरा होने वाला है। जुलाई के पहले ही दिन इन फिल्मों की शुरुआत हो जाएगी। तो चलिए नजर डालते है 1 जुलाई को रिलीज होने वाली फिल्मों पर-

रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट

आर.माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ महीने के शुरुआत में ही रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म की कहानी इसरो के वैज्ञानिक नाम्बी नारायण पर बेस्ड है। इस फिल्म ये दिखाया गया है कि कैसे उन्हें देश से गद्दारी करने के झूठे आरोपों में फंसाया गया था। 26 साल की लंबी लड़ाई के बाद 1998 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने उनको बेगुनाह बताया था। फिल्म में माधवन के अलावा शाहरुख खान और साउथ के एक्टर सूर्या भी लीड में नजर आएंगे।

राष्ट्र कवच ओम

कपिल शर्मा के निर्देशन में बनी ये फिल्म एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है। फिल्म एक पैरा कमांडो की कहानी को दर्शाती है, जो अपने अतीत के सवालों का जवाब ढूंढते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में आदित्य राॅय कपूर लीड रोल में नजर आएंगे। आदित्य 2 साल बाद इस फिल्म से परदे पर वापसी कर रहे हैं। ये फिल्म देशभक्ति के भावना से भरपूर होगी।

डी ब्लॉक

विजय कुमार राजेंद्रन के निर्देशन में बनी ये एक तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में अवंतिका मिश्रा, ईरुमा सानी, अरुलनिथी और कारु पलानीअप्पन मुख्य रोल में नजर आएंगे। इसकी कहानी कॉलेज में हुई एक सत्य घटना पर बेस्ड है।

यानाई

ये एक तमिल थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन हरि द्वारा किया गया है। फिल्म में अरुण विजय, प्रिया भवानी शंकर, समुथिरकानी, योगी बाबू और पुगाज मुख्य भूमिकाओं में हैं।