आगरा में स्कूली वैन गिरी गहरे गड्ढे में, शुक्र है किसी ​को नही लगी चोट

Agra Zone

आगरा  (www.arya-tv.com) एक सप्‍ताह में आगरा में ये स्‍कूली बच्‍चों के साथ दूसरा हादसा है। हादसा इतना जबरदस्‍त था कि प्रत्‍यक्षदर्शियों की चीख निकल गई, उन्‍हें लगा कि बड़ा हादसा हो गया, गनीमत रही कि किसी भी बच्‍चे के चोट नहीं आई है। सभी बच्‍चों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। मौके पर पहुंचे अभिभावकों ने डरे-सहमे बच्‍चों को संभाला।

फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मनीष पब्लिक स्कूल की वैन मंगलवार सुबह छह बजे गहरे गड्ढे में गिर गई। ये स्‍कूल भरतपुर के थाना चिकसाना के अंतर्गत गांव नगला जंगी में संचालित है। वैन चालक फतेहपुर सीकरी के गांव पुत्तू से बच्‍चों को लेकर स्कूल छोड़ने जा रहा था। तभी रास्‍ते में वैन एकदम से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में पलट गई। गड्ढे में पानी भी भरा हुआ था।

सरपंच राजेंद्र सोलंकी ने बताया कि पहले चालक शीशा तोड़कर बाहर निकला और उसने शोर मचाया। इस पर ग्रामीण जुट गए और उन्‍होंने वैन के शीशे तोड़कर बच्चों को रेस्क्यू किया। दुर्घटना से बच्‍चे बुरी तरह सहम गए थे। सूचना मिलने पर अभिभावक भी मौके पर पहुंच गए। उल्‍लेखनीय है कि पिछले सप्‍ताह मलपुरा क्षेत्र में एक स्‍कूली बस सड़क पर भरे तालाब के पानी में अनियंत्रित होकर पलट गई थी।