गणित पढ़ाने वाले शिक्षकों की मन: स्थिति पर एससीईआरटी करेगा शोध, ये है वजह

Bareilly Zone

बरेली (www.arya-tv.com) ​कक्षा 9 से 12 तक छात्रों को गणित पढ़ाने में आ रहीं कठिनाईयों को दूर करने के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) गणित शिक्षकों की मन: स्थिति पर शोध करेगा। इसके लिए गणित विषय के सहायक अध्यापक एवं प्रवक्ताओं का आंकलन प्रपत्र तैयार किया जाएगा। इसमें गणित के शिक्षक मानक के सापेक्ष अपना फीड बैक भरेंगे। इसके आधार पर एससीईआरटी द्वारा आवश्यक उपाय किए जाएंगे। जिससे गणित के शिक्षकों को छात्रों को पढ़ाने में आने वाली कठिनाइयों को दूर किया जा सकेगा।

शोध के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने एक प्रश्नावली का निर्माण कराया है, जिसमें सरकारी एवं निजी विद्यालयों के शिक्षक प्रतिभाग कर प्रश्नों का जवाब देंगे। इसके अलावा माध्यमिक विद्यालयाें के गणित के टीजीटी-पीटीटी शिक्षकाें को परिषद ने एक लिंक उपलब्ध कराया है। जिसके जरिये वह अपना फीड बैक देंगे, जो शोध का आधार बनेगा। शिक्षकों से फीड बैक लेने के लिए एससीईआरटी ने 29 प्रश्नों की एक प्रश्नावली तैयार की हैं। वैकल्पिक प्रश्नाें की इस प्रश्नावली में से शिक्षकों को एक विकल्प जवाब के रूप में देना है।

इनमें अभी तक आप कितना फीसद कोर्स पूर्ण करवा चुके हैं, क्या कक्षा 10 एवं 12 को पढ़ाते हुए आप मानसिक दबाव महसूस करते हैं, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण के साथ-साथ समय से कोर्स पूर्ण करने हेतु आप किन किन सी तकनीकों का प्रयोग करते है आदि 29 सवाल शामिल किए गए हैं। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के संयुक्त निदेशक अजय कुमार सिंह ने चार मार्च को पत्र जारी कर सभी डीआइओएस से शोध में सभी सरकारी व निजी विद्यालयों को प्रतिभाग कराने के आदेश दिए हैं।

डायट के प्रवक्ता करेंगे सहयोग

संयुक्त निदेशक ने आदेश दिए है कि जिले के सभी प्रधानाचार्य सुनिश्चित करें कि गणित विषय के शिक्षक शोध से जुड़े जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ताओं का सहयोग करें। साथ ही दी गई लिंक पर गूगल फार्म भरना सुनिश्चित करें।

माध्यमिक स्कूलों के सभी प्रधानाचार्यों को शोध में सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी गणित शिक्षक इसमें भाग लेंगे। गूगल फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू जारी है।-