(www.arya-tv.com) भारतीय स्टेट बैंक की हर घर लखपति योजना लोगों को बड़ा कॉर्पस फंड बनाने के लिए लॉन्च की गई काफी अच्छी रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम है. इसके नाम में वैसे तो लखपति शामिल है. लेकिन इसके जरिए करोड़पति बनने में भी कोई बाधा नहीं है. बस स्कीम के मुताबिक हर महीने अच्छी राशि का निवेश करते जाइए. ऐसा भी हो सकता है कि आप परिवार के कई सदस्यों के नाम से इस स्कीम में अलग-अलग निवेश कर तय समय के बाद एकमुश्त अच्छी राशि जमा कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत जमा करने की मैक्सिमम लिमिट का कोई लिमिट नहीं लगाया गया है.
देरी से पेमेंट पर पेनल्टी भी लगेगी
एसबीआई की हर घर लखपति योजना के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश अनुशासित रखने के लिए देरी से पेमेंट पर पेनल्टी लगाने का भी प्रावधान किया गया है. यहां तक कि प्रीमैच्योर्ड विड्रॉल्स पर भी पेनल्टी लगाई जाएगी. परंतु अच्छे रेट ऑफ इंट्रेस्ट, गारंटीड रिटर्न और कैपिटल सेफ्टी वाली इस डिपॉजिट स्कीम में वित्तीय अनुशासन कायम रखने के लिए इस तरह की पेनल्टी बहुत बुरी भी नहीं है. तीन से 10 साल की इस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में 6.75 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी के बीच की ब्याज दर है. 10 साल से ऊपर वाला कोई भी व्यक्ति इसमें निवेश के लिए एकाउंट खोल सकता है. 10 साल से 60 साल तक के व्यक्ति को इसमें निवेश पर 6.75 फीसदी की दर से इंट्रेस्ट मिलेगा. 60 साल या उससे ऊपर के व्यक्ति को इसके तहत 7.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
40 हजार से अधिक सालाना इंट्रेस्ट पर 10 फीसदी टीडीएस
हर घर लखपति योजना के तहत अगर आपको सालाना इंट्रेस्ट 40 हजार रुपये से ज्यादा मिलता है तो दूसरी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के तहत उसमें से आपका 10 फीसदी टीडीएस काट लिया जाएगा. बुजुर्गों के लिए यह सीमा 50 हजार रुपये की है. अगर आप लगातार छह महीने तक पैसा नहीं जमा कर पाते हैं तो इस आरडी एकाउंट को बंद कर बैलेंस आपके सेविंग एकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.