(www.arya-tv.com) पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली की जमकर तारीफ की है। साथ ही अख्तर ने सौरव गांगुली को साहसी बल्लेबाज कहा है। शोएब अख्तर अक्सर क्रिकेट, क्रिकेटर्स और सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय बेबाकी से रखते हैं। वह भारतीय क्रिकेटरों के बारे में भी अक्सर अपनी राय देते हैं और पुराने किस्सों की यादों की भी ताजा करते रहते हैं।
अब हाल ही में अख्तर ने कहा, “सौरव भारतीय टीम में बदलाव लाने वाले मुख्य व्यक्ति थे। वो मुझे डरते नहीं थे, मेरा सामना करने वाले सबसे बहादुर बल्लेबाज थे सौरव गांगुली।” यह पहला मौका नहीं जब अख्तर ने गांगुली की तारीफ की है। इससे पहले भी वह कई बार गांगुली की जमकर तारीफ कर चुके हैं।
पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड पर सवाल उठाते हुए भी उन्होंने गांगुली की मिसाल पेश की थी। अख्तर ने कहा था, ‘सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं, राहुल द्रविड़ नेशनल क्रिकेट अकैडमी की अगुवाई कर रहे हैं।’ उन्होंने गांगुली और द्रविड़ का उदारण देते हुए कहा था कि इसी वजह से बीसीसीआई अच्छा काम कर रहा है।
मौजूदा समय में नस्लवाद को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन पर बात करते हुए अख्तर ने कहा कि उन्होंने अपने पूरे करियर भारत या पाकिस्तान में भी इस तरह के व्यवहार का सामना नहीं किया।