महापौर ने किया सरोजनी नगर विधानसभा के 6 सार्वजनिक शौचालयों का उद्घाटन

Lucknow
शौचालयों के उद्घाटन अवसर पर बायें से सांसद कौशल किशोर,मेयर संयुक्ता भाटिया,मंत्री स्वाती सिंह,पार्षद कौशलेन्द्र द्विवेदी

(ARYA NEWS)“स्वच्छ भारत- समृद्ध भारत मिशन” के अंतर्गत भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री *माननीय नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने की दिशा में छ: और कदम बढ़ाते हुए माननीय महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी ने नवनिर्मित सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन सरोजिनी नगर विधानसभा की क्षेत्रीय विधायिका, मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाति सिंह, सांसद कौशल किशोर एवं क्षेत्रीय पार्षद कौशलेन्द्र द्विवेदी,राम नरेश रावत,विमल तिवारी व अन्य के साथ जनता को समर्पित किया ।

नगर निगम द्वारा निर्मित सरोजनी नगर विधानसभा में 6 डिलक्स शौचालयों के उद्घाटन के अवसर पर माननीय महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी ने कहा लखनऊ को ओडीएफ शहर बनाने के लिए नगर निगम की ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी एवं मंत्री नगर विकास श्री सुरेश खन्ना जी की प्रेरणा से जगह-जगह शौचालयों का निर्माण जनता के हित में किया जा रहा है, लखनऊ में खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए हम 125 रुपये का इज्जत कार्ड भी बना रहे है जिससे पूरा महीने पूरा परिवार सार्वजनिक शौचालय का प्रयोग कर सकेगा ।
महापौर ने आगे कहा कि इसके साथ ही माननीय प्रधानमंत्री जी ने जो स्वच्छ्ता ही सेवा का मंत्र दिया है उसको आत्मसात कर स्वच्छ्ता/शौचालय को लोगों की आदत बनाने के लिये है हम एक फ्री कार्ड बना रहे है जिससे कोई भी 10 दिन तक मुफ्त में सार्वजनिक शौचालय का उपयोग कर सकेगा।

इस मौके पर क्षेत्रीय विधायिका स्वाति सिंह ने विधानसभा में 6 शौचालयों निर्माण पर महापौर संयुक्ता भाटिया को धन्यवाद देते हुए कहा कि बाजारों में शौचालय बनने से यहाँ आने वाली जनता को सहूलियत मिलेगी।

इस मौके सांसद कौशल किशोर ने मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भी शौचालय बनाने की बात कही।

इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद कौशलेंद्र द्विवेदी,राम नरेश रावत,विमल तिवारी सहित सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रीय जनता एवं व्यापारी उपस्थित रहे ।