विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया गया

Lucknow

(www.arya-tv.com)विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर कॉलेज के प्रबन्ध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने छात्र—छात्राओं को वन की उपयोगिता व महत्व की जानकारी दी तथा वानिकी संरक्षण के लिए जागरूक करते हुए बताया कि वन तथा स्वास्थ्य एक दूसरे के पूरक है । पृथ्वी तथा इस पर पाए जाने वाले सभी जीव जंतुओं का अस्तित्व वनों से है जितने ज्यादा पेड़ पौधों लगाएं जाए तथा जो है उनका संरक्षण ही हमारे अस्तित्व का संरक्षण है। इस कार्यक्रम में सभी छात्रों और शिक्षको ने ये प्रण लिया कि वे अधिक से अधिक पेड़ लगाएंगे और अपने आस पास के लोगों को भी वनों का महत्व बताएंगे ।

वही फार्मेसी के उप निदेशक प्रो.आदित्य सिंह ने कहा कि विश्व वानिकी दिवस या अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस हर साल 21 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन जीवित प्राणियों के अस्तित्व के लिए वनों के महत्व के बारे में लोगों के बीच वैश्विक जागरूकता पैदा करने के लिए मनाया जाता है। वहीं फार्मेसी एचओडी प्रो.बी.के.सिंह ने कहा कि हमारे जीवन में वनों के अनगिनत फायदे हैं। इनमें से कुछ में भोजन उपलब्ध कराना, हवा को शुद्ध करना, संसाधन उपलब्ध कराना, जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद करना, गरीबी उन्मूलन, जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध कराना, पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखना और भी बहुत कुछ शामिल हैं।

इसके साथ ही शिक्षा और पत्रकारिता की उप निदेशक डॉ.अंकित अग्रवाल ने कहा कि लापरवाह और अभूतपूर्व वनों की कटाई, जंगल की आग, सूखा, कीट और कई अन्य कारक वनों के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रहे हैं। यदि समय रहते इन्हें नियंत्रित नहीं किया गया तो ये कारक न केवल जलवायु को प्रभावित करेंगे बल्कि वर्तमान और भावी पीढ़ियों की समृद्धि और खुशहाली में भी बाधा डालेंगे। डॉ. आदित्य सिंह, डॉ.अंकिता अग्रवाल, प्रोफेसर बाल कृष्ण सिंह, प्रणव पांडेय ,डॉ.स्नेहा सिंह ,डॉ.अंकिता श्रीवास्तव,डॉ.गौरव मिश्रा, अंशिका शुक्ला, डॉ.राहुल,इन्द्र देब पांडेय ,ममता पांडेय साहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।