- संयुक्ता भाटिया ने आलमबाग में भगवान गणेश की स्तुति की
गणेश उत्सव के मध्य आलमबाग के वीवीआइपी रोड स्थित 15वें विशाल गणेश महोत्सव में पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया ने डमरू बजाकर भगवान गणेश की स्तुति की।
इस मौके पर पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया के साथ सिंधी अकादेमी के पूर्व चेयरमैन नानक चंद लखमानी, अखिल भारतीय ब्रह्म समाज के कार्यकारिणी सदस्य संध्या बाजपेयी सहित अन्य जन मौजूद रहे।