14 फरवरी को 700 अनुयायियों के साथ संत निरंजन दास पहुंचेंगे काशी

Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) संत रविदास जी की जयंती में अब तीन दिन बचे हैं। सीर गोवर्धन ट्रस्ट ने 5 लाख से अधिक लोगों को भोजन कराने की व्यवस्था कर ली है। पंजाब और हरियाणा के पंडालों के लंगरों में काफी रौनक है। लंगर की सेवा में तीन हजार से अधिक सेवादार दिन रात लगे हैं। वहीं बीच चुनाव ही आज रविदासिया धर्म प्रमुख संत निरंजन दास महाराज अपने अनुयायियों के साथ जालंधर से वाराणसी के लिए रवाना होंगे। वह बेगमपुरा स्पेशल ट्रेन से 700 से ज्यादा भक्तों के साथ सोमवार को वाराणसी पहुंचेगे।

ट्रस्ट के जनरल सेक्रेटरी सतपाल विर्दी के अनुसार वाराणसी जंक्शन से सीरगोवर्धनुपर तक करीब 15 किलोमीटर की दूरी है। पूरे रास्ते भर में फूलों की वर्षा कराई जाएगी। श्रद्धालु अपने गुरु पर पुष्प चढ़ाते हुए सीर गोवर्धन तक लाएंगे। संगत को कैंट स्टेशन से मंदिर ले जाने के लिए 30 बसों और कार की व्यवस्था की गई है। स्पेशल ट्रेन के लिए श्रद्धालु भी करीब 45 लाख रुपए से ज्यादा खर्च करते हैं। इसमें आने जाने वाले भक्तों के खाने का इंतजाम भी मंदिर प्रबंधन की तरफ से किया जाता है।

इससे पहले हर रोज 15-20 बसों और ट्रकों पर लद कर भक्तों के वाराणसी पहुंचने का सिलसिला जारी है। वहीं हर रोज करीब 3 बसों से सेवादार पहुंच रहे हैं। इससे पहले सीर गोवर्धन में कई राज्यों के भक्त पहुंच चुके हैं। इनमें यूपी सहित पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, हिमांचल प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना से आई संगतों ने अपने-अपने पंडाल सजा लिए हैं। वहीं इनके भोजन की भी पूरी व्यवस्था लंगर में की गई है। इन राज्यों में जहां सबसे अधिक भीड़ है वह पंजाब और हरियाणा के पंडाल।

पुलिस की व्यवस्था के साथ ही 200 सेवादार केवल मंदिर, पंडाल और लगर की व्यवस्था और VVIP को सुरक्षा घेरा प्रदान करेंगे। यहां आने जाने वाले हर व्यक्ति को रोककर जांच की जाएगी।