CM योगी से सम्मान पाकर गदगद हुए सफाई कर्मचारी, कहा- ‘यह हमारे लिए गर्व की बात’

# ## Prayagraj Zone

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित दिव्य और भव्य महाकुंभ 2025 का समापन महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बुधवार को हो गया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वच्छता बनाए रखने में सफाई कर्मचारियों की भूमिका की सराहना की और उन्हें सम्मानित किया. सीएम ने उनके लिए 10,000 रुपये बोनस की घोषणा की. सफाई कर्मचारियों ने इस सम्मान के लिए सीएम का आभार व्यक्त किया. न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने सीएम योगी द्वारा सम्मानित सफाई कर्मियों से खास बातचीत की.

एक सफाई कर्मचारी ने कहा, “हमें बहुत अच्छा लग रहा है कि इतने सारे लोगों के बीच हमें चुना गया और सम्मानित किया गया. ” एक अन्य सफाई कर्मचारी ने कहा कि सीएम योगी ने हमें हमारे काम के लिए सम्मानित किया, बहुत अच्छा लग रहा है. एक महिला सफाई कर्मचारी ने कहा कि आज सीएम योगी ने हम जैसे सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया, यह हमारे लिए गर्व की बात है.