कैंडिल जलाकर संघ ने किया फ्रीज भत्तों का विरोध : श​शि मिश्रा

# ## Lucknow
  • कैंडिल जलाकर संघ ने किया फ्रीज भत्तों का विरोध:श​शि मिश्रा

(www.arya-tv.com)उ.प्र.स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष श​शि मिश्रा ने बताया कि पूर्व के आह्वान पर पूरे प्रदेश के संघ के कर्मचारियों ने मोमबत्ती जलाकर सरकार को रोशनी दिखाई। श्री मिश्रा ने कहा कि लॉकडॉउन के कारण यह विरोध सिर्फ आफिर और घर तक सीमित था। यह सांकेतिक धरना हैं इस पर सरकार को पुन:विचार करना चाहिए। कोरोना में पहले ही कर्मचारी सरकार के साथ कंधा से कंधा मिलाकर सरकार के साथ खड़ा है। इस पर अगर भत्तों की कटौती की जाएगी तो कर्मचारी वर्ग अपना खर्चा कैसे चलाएगा। आज का सांकेतिक कैंडिल धरना पूरी तरह से सफल रहा। कर्मचारियों ने पूरे उत्साह से आफिस और घर पर मोमबत्ती जलाकर सरकार को रोशनी दिखाने का काम किया है।

  • 6 भत्तों के विरोध मोमबत्ती जलाकर विरोध व्यक्त किया गया

केन्द्र व उत्तर प्रदेश सरकार के कर्मचारी विरोधी नीतियों व रोके/फ्रीज किए गए 6 भत्तों के विरोध में उ.प्र.स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के अवाहन पर आज मजदूर दिवस के अवसर पर दोपहर 12 बजे प्रदेश के सभी निकायों मे लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, बरेली, अलीगढ़, मुरादाबाद, गाजियाबाद, मेरठ,आगरा, फिरोजाबाद, उन्नाव नवाबगंज, सहारनपुर आदि सहित लखनऊ के सभी जोन कार्यालय, केन्द्रीय कार्याशाला, उद्यान विभाग मे मोमबत्ती जलाकर विरोध व्यक्त किया गया।

  • महासंघ एवं संयुक्त मोर्चा मा.मुख्यमंत्री जी से मांग

इस अवसर पर मई दिवस के उन बलिदानियों को याद किया गया जिनके बलिदान से आज हम मजदूरों के काम के घंटे निर्धारित है,तथा इस वैश्विक महामारी मे उन सभी कर्मचारी योद्धाओं का भी आभार व्यक्त किया गया जो दिन रात्रि हमारे समाज को इस महामारी से बचाने मे अपनी जान जोखिम मे डाल कर काम कर रहे है।इस अवसर पर महासंघ एवं संयुक्त मोर्चा मा.मुख्यमंत्री जी से मांग करता है कि तत्काल हम प्रदेश के कर्मचारियों को इस महामारी के समय उनको मिलने वाले सभी भत्तों आदि की कटौती पर पुनर्विचार करने की कृपा करें, जिससे प्रदेश का लाखों लाख कर्मचारी उसी ऊर्जा से अपने दायित्वों का निर्वहन कर सके।