श्री जय नारायण मिश्रा पीजी कॉलेज में समाजवादी छात्र सभा ने मनाई अम्बेडकर जयंती

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ स्थित  जय नारायण मिश्रा पीजी कॉलेज में संविधान निर्माता,सिंबल ऑफ़ नॉलेज बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर की 133वी जयंती को समाजवादी छात्र सभा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं समेत सैकड़ों छात्र छात्राओं के द्वारा धूमधाम से मनाई गई।
इस अवसर पर छात्रसभा के जिला उपाध्यक्ष सुमित कुमार राजभर ( राधे ) व मोहम्मद इस्तिखर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे है।

इस मौके पर श्री राजभर ने छात्रों को बाबा साहब की पढ़ने के लगन व जूनून का तर्क देकर कहा की आज हर व्यक्ति को शिक्षा लेनी जरूरी है, जब तक हम शिक्षित नही होंगे तब तक हमारे हक़ अधिकारों से हमें वंचित रखा जायेगा।इसके साथ ही कहा की आज बाबासाहेब के बनाये गये संविधान में सभी पुरुष व महिलाओं के लिए अधिकारों को इसमें समाहित किया गया है बस हमें उन्हें पढ़ना है तभी हम लोग अपनी शक्ति को समझेंगें।

इसी कड़ी में जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद इस्तिखर ने कहा की बाबा साहब वह महापुरुष हैं जिन्होंने हमारे लोकतान्त्रिक देश के अनेकों धर्मों को संविधान ने एकता और अखंडता की डोर के माध्यम से सभी को मिलकर रहने का एक रास्ता संविधान के रूप में देकर गये है जिसकी बदौलत आज हम लोग आपस में मिलजुलकर प्रेम से रह रहे है। साथ ही कहा बाबा साहब ने सामाजिक समरसता एवं समानता का मूलमंत्र देने वाले विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के संविधान निर्माता है जो हमेश गर्व का प्रतिक रहेंगे।

इसी के साथ ही कार्यकर्ताओं व छात्रों द्वारा भारत रत्न बाबासाहेब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जन्म जयंती पर उन्हें शत-शत नमन किया गया।इस अवसर पर मुख्य रुप से समाजवादी छात्रसभा लखनऊ के जिला उपाध्यक्ष सुमित राजभर (राधे) , मो०इस्तिखार के साथ ही कार्यक्रम की आयोजक इकाई महासचिव अंकुर सिंह , सचिव तुषार आनंद , अंशुमान सिंह , अंश सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रही।