(www.arya-tv.com)सकलडीहा पीजी कॉलेज सकलडीहा में राष्ट्रीय सेवा योजना का समापन समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर हरेंद्र कुमार राय, सदस्य उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज एवम पूर्व सदस्य उत्तर प्रदेश माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज ने मां सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित किया। उसके बाद बुके अंग वस्त्र देकर प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने उनका स्वागत किया। स्मृति चिह्न देकर डॉ. दयाशंकर सिंह यादव व डॉ. अजय कुमार यादव,पुस्तकालय अध्यक्ष ने स्वागत किया।स्वयं सेवक छात्राओं ने उनके स्वागत में गीत प्रस्तुत किया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.जितेंद्र यादव ने बुके भेंट करके स्वागत किया। उसी क्रम में डॉ.अनिल तिवारी ने उप प्राचार्य प्रमोद कुमार सिंह का माला पहनाकर स्वागत किया।कार्यक्रम अधिकारी श्यामलाल यादव ने सात दिवसीय शिविर का रिपोर्ट पेश किया। मुख्य अतिथि डॉ.हरेंद्र कुमार राय ने स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि अब आने वाली पीढ़ी आपकी है। हम लोगों के जगह आपको ही आना है। इसलिए मेहनत करिए और परिवार का मान सम्मान बढ़ाईए। राष्ट्रीय सेवा योजना देश के प्रति कर्तव्य का बोध कराता है।
प्राचार्य प्रो.प्रदीप कुमार पांडेय ने कहा कि हमारे महाविद्यालय के छात्र छात्रा बहुत सक्रिय है। बस उन्हें एक दिशा देने की जरूरत है। राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर बहुत क्रियात्मक और ज्ञानवर्धक रहा है।छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।जिसमें लोकगीत में देवंती प्रथम स्थान, कीर्ति द्वितीय स्थान एवं होली तृतीय स्थान पर रहे। शिविर के दौरान पोस्टर प्रतियोगिता में रियासत अली प्रथम, प्रज्ञा यादव द्वितीय दीक्षा चौहान तृतीय स्थान पर है स्वच्छता प्रतियोगिता में यमुना टीम, अनुशासन में सरस्वती टीम और खाना बनाने में गंगा टीम का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। लोक नृत्य प्रतियोगिता में विनोद विश्वकर्मा प्रथम, प्रियंका चौधरी, द्वितीय, कीर्ति गोंड तृतीय स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम का संचालन डॉ.जितेंद्र यादव ने किया एवम धन्यवाद ज्ञापन डॉ दयाशंकर यादव ने किया।इस अवसर पर प्रो.दयानिधि सिंह यादव,प्रो.महेंद्र प्रताप सिंह,प्रो.विजेंद्र सिंह, डॉ.सीता मिश्रा, वंदना कुमारी महाविद्यालय के प्राध्यापक एवम स्वयं सेवक छात्र छात्रा उपस्थित रहे।