सकलडीहा पीजी कॉलेज ने शिविर में मलिन बस्तियों का सर्वेक्षण किया

Lucknow

सकलडीहा पीजी कॉलेज सकलडीहा में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिन महाविद्यालय की तीनों इकाइयों गंगा,जमुना सरस्वती ने अपने-अपने चयनित गांव एवं मलिन बस्तियों में वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जितेंद्र यादव, श्याम लाल सिंह यादव और डॉ. अनिल तिवारी के निर्देशन में बुनियादी सुविधाओंका सर्वेक्षण किया एवम जल संरक्षण के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया।
सर्वेक्षण के क्रम में गंगा इकाई बलारपुर मलिन बस्ती, सरस्वती इकाई इटवा मलिन बस्ती एवं सरस्वती इकाई तेंदुए मलिन बस्ती में सामाजिक एवं आर्थिक प्रश्नावली के माध्यम से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर रिपोर्ट बनाई। इस कार्यक्रम में सभी इकाइयों को 5-5 भागों में बांटा गया था।
मध्यान भोजन के बाद द्वितीय सत्र में रिपोर्ट की प्रस्तुति की गई एवं छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसी दौरान महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एवं संबद्ध कॉलेजों के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. रविंद्र गौतम जी एसोसिएट प्रोफेसर ने औचक निरीक्षण किया, उन्होंने स्वयंसेवकों के साथ बातचीत की। उन्हें राष्ट्रीय सेवा योजना के मूल उद्देश्य से अवगत कराया एवं शिविर की जानकारी प्राप्त की। वह शिविर में सम्पन्न हो रही सारी गतिविधि से संतुष्टि जाहिर की।सारे कार्यक्रमों,भोजन व्यवस्था, स्वच्छता एवं ठहरने की व्यवस्था की प्रसंशा की। इस अवसर पर कार्यक्रम सहायक धर्मेंद्र यादव, शुभम, विनोद,आकाश,नवीन,राधा दीक्षा, प्रिया,रियासत, आसिफ, रामबाबू, आदि स्वयंसेवक यूपीएस उपस्थित रहे।