SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने ली पहली क्राइम मीटिंग:बोले- हिस्ट्रीशीटर और माफियाओं पर लें कड़ा एक्शन

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com)  गोरखपुर के नए SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने मंगलवार की रात यहां पहली क्राइम मीटिंग ली। पुलिस लाइंस में आयोजित इस मीटिंग में सभी SP, एडिशनल SP, CO और थाना प्रभारी मौजूद रहे। SSP ने पुलिस को साफ तौर पर दो टूक कहा कि अपराध और अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई करने में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए।

रोजाना करें पैदल गश्त
बदमाशों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चलाकर उनपर प्रभावी कार्रवाई करते हुए क्राइम पर पूरी तरह से अंकुश लगाए। साथ ही सभी थाना क्षेत्रों में भारी पुलिस बल के साथ नियमित पैदल गश्त किया जाए। भीड़-भाड़ वाली जगहों, बाजारों में लगातार गश्त होने से पब्लिक में जहां पुलिस की मौजूदगी का एहसाह होगा, वहीं अपराधियों में पुलिस का खौफ बढ़ेगा। जिससे कि भीड़ भाड़ वाली जगहों पर होने वाली क्राइम की घटनाओं पर अंकुश लगाने में काफी मदद मिलेगी।

कच्ची शराब बिकी तो खैर नहीं
इसके अलावा SSP ने जिले में अवैध कच्ची शराब पर पूरी तरह पाबंदी लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने साफ तौर पर थानेदारों को हिदायत देते हुए कहा कि अगर कच्ची शराब बिकने की शिकायत मिली तो इसके लिए सीधा थानेदार ही जिम्मेदार होंगे। वहीं, उन्होंने C-plan ऐप/डिजिटल वॉलिंटियर्स के संबंध में पुलिसकर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

भूमि विवाद की सभी सूचनाओं पर करें प्रभावी कार्रवाई
SSP ने कहा कि रूटीन के कामों के साथ पुलिस पाबंदी की कार्यवाही, गुण्डा, जिलाबदर, हिस्ट्रीशीटर और माफियाओं पर पैनी नजर रखते हुए अभियान चलाए। साथ ही SSP ने वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी और भूमि विवाद से संबंधित सूचनाओं पर दोनो पक्षों को थाना दिवस पर बुलाकर प्रत्येक प्रकरण में प्रभावी कार्यवाही करने के संबंध में आवश्यक आदेश-निर्देश दिए।