शायर मुनव्वर के बिगड़े बोल:ज्यादा बच्चे इसलिए जरूरी क्योंकि दो एनकाउंटर में मार दिए जाते हैं

Lucknow

(www.arya-tv.com)योगी के सीएम बनने पर उत्तरप्रदेश छोड़ देने की बात कहने के बाद शायर मुनव्वर राना का एक और विवादित बयान सामने आया है। यूपी की जनसंख्या नीति पर सवाल उठाते उन्होंने कहा है, ‘दो से ज्यादा बच्चे इसलिए जरूरी है क्योंकि दो तो एनकाउंटर में मार दिए जाते हैं। एकाध कोरोना में और एकाध एक्सीडेंट में मर जाता है।

चाहे हिन्दू हो या मुसलमान वो इसलिए ज्यादा बच्चे पैदा करता है ताकि उसे कोई तो रोटी कमाकर खिला सके। भले ही वो पंचर जोड़कर कमाए। जैसे कोई मुर्गी के बच्चे खरीदता है तो 8 -10 बच्चे खरीदता है। एक दो बच जाएं तो बच जाएं। उसी तरह मुसलमान या हिन्दू ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं’।

साध्वी निरंजन ज्योति बोलीं -मुनव्वर अभी यूपी छोड़कर चले जाएं, उन्हें रोका किसने है

रविवार सुबह राना ने बयान दिया था कि अगर ओवैसी की वजह से यूपी में योगी दोबारा सीएम बने तो वह प्रदेश छोड़कर कोलकाता चले जाएंगे। मुनव्वर राना के इस बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व फतेहपुर से सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने पलटवार किया है। उनका कहना है कि मुनव्वर राना अभी यूपी छोड़कर चले जाएं, उन्हें किसने रोका है। शाम को रायबरेली पहुंचकर राना ने जनसंख्या नीति पर विवादित बयान दे दिया।

मोदी के दोबारा पीएम बनने पर संन्यास लेने वाले कहां गए

साध्वी निरंजन ज्योति ने दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए कहा कि, जैसे 2019 में नरेंद्र मोदी के दोबारा पीएम बनने पर संन्यास लेने वाले आज तक सामने नहीं आए, वैसे ही मुनव्वर राना भी प्रदेश छोड़कर जाने वाले नहीं हैं। साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि, कोविड-19 होने के बावजूद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिन रात मेहनत की। उस समय तो कोई भी विपक्ष का नेता निकला नहीं। अब 2022 का चुनाव आ रहा है तो सभी लोग सड़क पर उतर कर राजनीति कर रहे हैं। भाजपा की सरकार बिजली-सड़क-पानी और विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी। उत्तर प्रदेश में दोबारा भाजपा की सरकार भी बनेगी।

मुनव्वर बोले- तैयारी पूरी है, गाड़ी भी, घोड़ा भी और कोलकाता भी

शायर मुनव्वर राना ने कहा उत्तर प्रदेश में ओवैसी की वजह से अगर दोबारा सरकार बनी तब हम उत्तर प्रदेश छोड़कर जाएंगे। हमारी तैयारी पूरी है। गाड़ी भी है और घोड़ा भी। कोलकाता भी है। दो दिन पहले भी मुनव्वर ने ये कहा था कि यूपी में नफरत की राजनीति का गुबारा फुलाया जा रहा है। चुनाव से पहले यहां धर्मांतरण और आतंकवाद पर कार्रवाई करके चुनाव के लिए माहौल बनाया जा रहा है। मुनव्वर ने कहा था कि उत्तरप्रदेश के मुसलमानों के लिए इस बार के चुनाव इम्तिहान होंगे। उन्हें बंगाल के मुसलमानों से सबक लेना चाहिए।

ओवैसी भाजपा को फायदा पहुंचाने आए

राना ने कहा था कि आवैसी हर चुनाव से पहले उत्तरप्रदेश में भाजपा को फायदा पहुंचाने आ जाते हैं। वे बंगाल भी गए थे लेकिन वहां उनकी दाल नहीं गली। यूपी के मुसलमानों को उनके झांसे में नहीं आना चाहिए।