रूस समर्थक विद्रोहियों ने स्कूल पर गोले दागे, 3 टीचर घायल

# ## International

(www.arya-tv.com)  पूर्वी यूरोप में रूस और यूक्रेन के बीच उपजा तनाव लगातार बढ़ रहा है। दोनों देश एक-दूसरे पर हमले का आरोप लगा रहे हैं। यूक्रेन का कहना है कि गुरुवार को रूस समर्थित विद्रोहियों ने उसके डोनबास क्षेत्र में एक स्कूल पर गोले दागे। वहीं, रूसी मीडिया ने विद्रोही नेता लियोनिद पासेचनिक के हवाले से यूक्रेनी आर्म्ड फोर्सेस पर लुहान्स्क क्षेत्र में आम नागरिकों के ऊपर हमला करने का आरोप लगाया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार को कहा कि इस बात के कई संकेत हैं कि रूस अगले कुछ दिनों में यूक्रेन पर हमला कर सकता है। रूस और अमेरिका के बीच बढ़े तनाव के बीच बाइडन की यह टिप्पणी आई है। बाइडन ने व्हाइट हाउस में कहा, ‘हमारे पास ऐसे कई संकेत है कि वे रूस यूक्रेन में घुसने, यूक्रेन पर हमला करने के लिए तैयार हैं।

इससे पहले अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने ब्रसेल्स में नाटो हेड जेन्स स्टोलटेनबर्ग से मुलाकात की। लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि रूस अभी भी यूक्रेन बॉर्डर के नजदीक अपने सैनिकों की तैनाती बढ़ा रहा है।यूक्रेन तनाव को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भी बैठक हुई। इसमें अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने रूस पर आक्रामक गतिविधियों का जारी रखने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगर रूस नहीं माना तो उसके खिलाफ बेहद सख्त कदम उठाए जाएंगे।