आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत 19 से 21 अक्टूबर के बीच अयोध्या का करेंगे दौरा, यूपी चुनाव को लेकर हो स​कती है चर्चा

# ## National

(www.arya-tv.com) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत 19 से 21 अक्टूबर के बीच अयोध्या का दौरा करेंगे दौरा। इसी दौरान संघ के सरकार्यवाह (महासचिव) दत्तात्रेय होसबोले भी उनके साथ अखिल भारतीय शारीरिक अभ्यास वर्ग में भाग लेने के लिए अयोध्या जा रहे है।

एएनआइ ने संघ के सूत्रों के द्वारा दी जानकारी के मुताबि​क मोहन भागवत अखिल भारतीय शारीरिक अभ्यास वर्ग में हिस्सा लेंगे और अयोध्या में राम जन्मभूमि के दर्शन भी करेंगे हैं। ​उसके बाद राम मोहन भागवत अभ्यास वर्ग में शामिल होने वाले पदाधिकारियों को राम मंदिर का संदेश भी दे सकते हैं। इसी बीच हमारे प्रयास से इस देश में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है।

राम मोहन भागवत और दत्तात्रेय होसबोले इस दौरान कई सामाजिक और राजनैतिक विषयों पर भी कर सकते है। वहीं मंदिर निर्माण स्थल पर जाकर श्रीराम जन्मभूमि के भी दर्शन भी करेंगे।

कारसेवकपुरम में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के स्थानीय मुख्यालय में अभ्यास वर्ग में अखिल भारतीय के पदाधिकारियों और संघ के शारिक विभाग की सभी 45 प्रांत इकाइयों के भी भाग लेंगे।

सूत्रों के मुताबिक अभ्यास वर्ग के लिए व्यापक तैयारी भी की जा रही है, पांच सौ से अधिक लोगों के ठहरने की व्यवस्था हो चुकी है।

गौरतलब यह है कि उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव अगले साल की शुरुआत में होने जा रहें है। इसी चुनाव को लेकर मोहन भागवत का अयोध्या दौरा खास मानी जा रही है।