दोस्त से मिलने गए रोहित शर्मा रेस्टोरेंट में फंसे:पुलिस की मदद से रेस्टोरेंट से निकल पाए

# ## Game

(www.arya-tv.com) कभी-कभी सेलिब्रिटीज को फैंस की वजह से परेशानी का भी सामना करना पड़ जाता है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। रोहित देश में लोकप्रिय क्रिकेटरों में से एक हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस हमेशा बेताब रहते हैं। 15 अगस्त को उन्हें भी फैंस की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा और एक रेस्टोरेंट में कुछ देर तक रुका रहना पड़ा। फैंस की वजह से ट्रैफिक पुलिस को भी जाम से निजात दिलाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी।

दरअसल एशिया कप से पहले रोहित सहित कई सीनियर्स खिलाड़ी ब्रेक पर हैं। वहीं जिम्बाब्वे दौरे पर BCCI ने बी टीम को भेजा है। रोहित मुंबई में ही हैं। वह 15 अगस्त को अपने दोस्त से मिलने के लिए मुंबई के ‘द टेबल’ रेस्टारेंट में गए थे। इसकी भनक लगते हीं हजारों की संख्या में रोहित के फैंस रेस्टोरेंट के बाहर जमा हो गए। सब अपने स्टार क्रिकेटर की एक झलक पाना चाहते थे।

वहीं इस बीच, रोहित ने रेस्टोरेंट से बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन भारी भीड़ को देखते हुए उन्हें अंदर जाना पड़ा। फैंस की वजह से ट्रैफिक जाम भी हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर पहले जाम को खुलवाया और उनके बाद रोहित को वहां से निकाला।

टीम इंडिया का फिटनेस टेस्ट होगा
रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया को एशिया कप में भाग लेना है। एशिया कप 27 अगस्त से 13 सितंबर के बीच UAE में खेला जाना है। एशिया कप से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट पास करना होगा। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एशिया कप से पहले रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी के फिटनेस कैंप में भाग लेना होगा। वहीं टीम UAE एक हफ्ते पहले ही पहुंच जाएगी, ताकि खिलाड़ियों को वहां के कंडीशंस के हिसाब से अपने को ढालने के लिए समय मिल सके।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय खिलाड़ी 18 अगस्त को बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में एकत्रित होंगे। वहां पर फिटनेस टेस्ट देना होगा। प्रोटोकॉल के तहत लंबे ब्रेक के बाद खिलाड़ियों को इस तरह के फिटनेस टेस्ट देना अनिवार्य होता है। भारतीय टीम 20 अगस्त को दुबई के लिए रवाना होगी। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत से पहले भारतीय टीम का 3 दिन कैंप दुबई में लगेगा।एशिया कप में भारत का पहला मैच पाकिस्तान से
27 अगस्त से 13 सितंबर तक UAE में होने वाले एशिया कप में 6 टीमें हिस्सा लेंगी। श्रीलंका, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं। वहीं, छठी टीम का फैसला क्वालिफाइंग टूर्नामेंट से होगा। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में आगाज पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलकर करेगी।

भारत 7 बार बना है चैंपियन
भारतीय टीम अब तक इस टूर्नामेंट के 13 संस्करणों में हिस्सा ले चुकी है और सबसे ज्यादा, सात बार, चैंपियन रही है। इसके अलावा टीम तीन बार फाइनल तक तो पहुंची, लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा। दूसरे स्थान पर श्रीलंका है। श्रीलंकाई टीम पांच बार चैंपियन बनी है और छह बार रनर अप रही है। पाकिस्तान की टीम ने दो बार यह खिताब जीता है।