सड़क दुर्घटना में 6 की मौत: उन्नाव जनपद का मामला

Lucknow

उन्नाव। अचलगंज थाना क्षेत्र के बदरका चौकी के अंतर्गत देर शाम लखनऊ से कानपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने एक कार सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद कार डंपर में ही फंस गई जिससे सड़क के किनारे खड़ी महिला पुरुषों को भी चपेट में ले लिया। हादसे में माँ-बेटी समेत 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक्सीडेंट की सूचना पर राहगीरों में आक्रोश हो गया और हाईवे को जाम कर हंगामा काटना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची अचलगंज पुलिस ने जाम लगाएं राहगीरों को समझाने का प्रयास किया तो झड़प हो गई। कुछ देर में ही लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे पूरी तरह जाम हो गया एक्सीडेंट की सूचना उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई जिसके बाद आसपास के थानों का पुलिस बल मौके पर भेजा गया। उधर एसपी, एएसपी सिंह भी मौके पर पहुंचे। इसी बीच आक्रोशित भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया जिससे एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा वही मृतकों के शव को मोर्चरी भेजा है। उन्नाव में हुए इस भीषण हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ही दुख जताया है।

जानकारी के अनुसार देर शाम 7 बजे लखनऊ से कानपुर जा रहा है एक तेज रफ्तार डंपर आजाद मार्ग बाईपास पर पहुंचा था कि अचलगंज थाना क्षेत्र के सुपासी गांव के रहने वाले हरि शंकर की पत्नी के बीमार होने पर कानपुर निजी अस्पताल में भर्ती है। देर शाम 32 वर्षीय बेटा छोटेलाल अपनी मां को देखकर घर वापस लौट रहा था तभी डंपर के बाइक में टक्कर मारने से छोटे लाल की मौत हो गई। हादसे के समय सड़क के किनारे खड़ी गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली शकुंतला (50) पत्नी राम आसरे, शिवानी पुत्री राम आसरे निवासी जलिमखेड़ा मां बेटी चपेट में आ गई जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। उधर इसी हादसे के बीच एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने कार से सवार कानपुर जा रहे विमलेश तिवारी (60) पुत्र रामकिशन तिवारी, शिवांग (30) पुत्र कमलेश निवासीगण झाऊवा और पूरन दीक्षित निवासी नवाबगंज चपेट में आ गए। हादसे की सूचना पर अचलगंज थाना अध्यक्ष प्रशांत द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटना को देख राहगीरों में बेहद आक्रोश देखा गया हाईवे को जाम कर दिया। नेशनल हाईवे पूरी तरह जाम होने से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल में मचा रहा। लोगों ने पहुंची पुलिस से झड़प भी की। उधर ड्राइवर को हिरासत में लेकर जा रहे पुलिसकर्मियों की राहगीरों ने पिटाई कर दी। एक्सीडेंट की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा अपर पुलिस अधीक्षक से लेकर सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां सभी को जिला अस्पताल भेजा अस्पताल पहुंचे लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। छह लोगों की मौत की सूचना पर जिला अधिकारी अपूर्वा दुबे, एडीएम नरेंद्र सिंह, तहसीलदार विराग कावरिया, नायाब तहसीलदार मंजुला मिश्रा के साथ जिला अस्पताल पहुंची। मृतकों के परिजनों से जानकारी ली है वहीं परिजनों को आश्वासन दिया है कि मामले में कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। मृतकों के परिवार के लोगों का शव देख कर रो रो कर बुरा हाल है। इस हादसे की जानकारी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है।