रितिका को पहले हो गई थी हत्या की आशंका:फिरोजाबाद SP को लिखा था लेटर

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com)  ओम श्री अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से ब्लॉगर रितिका की गिराकर हत्या के मामले में नया मोड़ सामने आया है। रितिका को अपनी हत्या की आशंका पहले से ही थी। इसको लेकर उसने फिरोजाबाद एसपी को पत्र लिखकर अंदेशा जताया था। ये पत्र अब सामने आया है।

ताजनगरी फेस-1 स्थित ओमश्री प्लैटिनम अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 404 में रहने वाली रितिका के पति आकाश गौतम ने उसे चौथी मंजिल से धक्का दे दिया था। रितिका की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति आकाश गौतम और उसके साथ आई दो युवतियां कुसमा और काजल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जबकि दो आरोपी युवक अनवर और चेतन फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। रितिका के घर वालों ने बताया था कि रितिका को अपनी हत्या का शक था। आकाश उसे लगातार धमकी दे रहा था।

एसपी फिरोजाबाद को पत्र लिखकर जताई थी आशंका
अब इस मामले में एक लेटर सामने आया है। ये लेटर रितिका ने 28 मार्च 2022 को एसपी फिरोजाबाद को लिखा था। इसमें रितिका ने लिखा था कि उसने 12 मार्च 2022 को टूंडला थाने में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें आकाश गौतम, अनिल धर, सत्यम धर, दीपाली अग्रवाल को नामजद किया गया था।

पत्र में रितिका ने लिखा है कि 23 मार्च को मजिस्ट्रेट के सामने बयान के बाद 25 मार्च को नामजद आरोपियों ने उसे धमकाना शुरू किया। मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी। अगर भविष्य में उसे कुछ होता है तो ये शिकायती पत्र ही उसका अंतिम बयान समझा जाए। उसने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग भी की थी।

पुलिस ने कहा कि अभी जांच चल रही है
रितिका का लेटर सामने आने के बाद ये बात  सामने आ गई है कि रितिका को अपनी जान पर खतरे को लेकर आशंका थी। सीओ सदर अर्चना सिंह ने बताया कि अभी मामले की जांच चल रही है। हर पहलू को जांच में शमिल किया जा रहा है। इस लेटर को भी जांच में शामिल किया जाएगा।

अभी पुलिस दोनों फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। वहीं, जिस फ्लैट में रितिका और उसका प्रेमी विपुल अग्रवाल रह रहा था, उस फ्लैट में पिछले एक माह में आने वाले लोगों के बारे में भी जानकारी की जा रही है।