नगर निगम द्वारा कराये जा रही साफ-सफाई की समीक्षा बैठक सम्पन्न : नगर आयुक्त

Lucknow
  • रोड़ स्वीपिंग, लिफ्टिंग नियमित रूप से कराते रहे इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी-मण्डलायुक्त

लखनऊ। नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में नगर निगम द्वारा कराये जा रही साफ-सफाई की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आहूत की गयी।

मण्डलायुक्त ने बैठक के दौरान जोन वाइज सभी जोनल अधिकारियों से एक-एक करके जोन वाइज जानकारी प्राप्त की, कि हत्थू ठेले, नये बिन्स, उपकरण की डेटिंग/पेंटिग करा लिया गया है और कितने नये उपकरण जरूरत के सापेक्ष उपलब्ध कराये गये है। जोन-1 के सम्बन्धित अधिकारी द्वारा बताया गया कि 40 हत्थू ठेले नये उपलब्ध कराये गये है। जोन-3 में 20 हत्थू ठेले नये उपलब्ध कराये गये है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया है कि 1500 हत्थू ठेले का डिमाण्ड किया गया है। जो जल्द से जल्द सभी जोनों में उपलब्ध करा दिया जायेगा।
मण्डलायुक्त ने बैठक के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन गाड़ियों की मरम्मत, डेटिंग/पेंटिग नही हुई है बिना किसी हिलाहवाली के उसे तत्काल कराया जाना सुनिश्चित किया जायें। जिन गाड़ियों की मरम्मत करानी है उन गाड़ियों की रिपेयर कार्य चिन्हित कर लिया जाये। उन्होंने कहा कि सभी पी0सी0टी0एस0 जोन वाइज कार्य कर रहे है इसकी जानकारी लिया और अगर कोई पी0सी0टी0एस0 खराब है उसे तत्काल सही कराये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त पकंज सिंह, अपर नगर आयुक्त अविनन्द्रं कुमार, अपर नगर आयुक्त अभय पाण्डेय, जोन के सभी जोनल अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहें।

बैठक के दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि रोड़ स्वीपिंग, लिफ्टिंग नियमित रूप से कराते रहे इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि जो भी ट्रान्सफर स्टेशनों की मरम्मत कराना है उनको तत्काल करा लिया जाये। जोनवार जो भी उपकरण की डिमाण्ड आयी है उसे ससमय उपलब्ध करा दिया जाये।