(www.arya-tv.com)लखनऊ। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) की ओर से रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी पीसी चौधरी को उत्तर प्रदेश का प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। अब वह आधिकारिक रूप से मीडिया में आरपीआई का पक्ष रखेंगे। आरपीआई के प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता ने बताया कि पीसी चौधरी बेहद अनुभवी, सामाजिक, राजनीतिक विषयों की गहन जानकारी रखने वाले व्यक्तित्व है। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों और उनके विजन को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिस, डिजिटल समेत विभिन्न मीडिया माध्यमों में पीसी चैधरी जी आरपीआई का पक्ष रखेंगे। पवन भाई गुप्ता ने कहा कि नागालैंड में आरपीआई के दो विधायक चुनकर आये हैं। आरपीआई आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा से कुछ सीटों की मांग कर रही है। केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले से इस संबंध में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की है।
