आर्यकुल कॉलेज में छात्र संघ चुनाव के नतीजे हुए घोषित, सनाया राजपूत और शशांक वर्मा बने वाइस प्रेसिडेंट

# ## Education Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ के बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज के छात्र संघ चुनाव 2023-24 के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिये गए। जिसमें दो वाइस प्रेसिडेंट को चुना गया है।

ज्ञात होगा कि आर्यकुल कॉलेज में 4 नवंबर को छात्र संघ चुनाव चुनाव कराए गये थे। इसमें कॉलेज के सभी विषयों डी.फार्म, बी.फार्म, एम.फार्म, डी.एच.पी, बी.कॉम, बीबीए, एमबीए, एम.कॉम, बी.जे.एम.सी., एम.जे.एम.सी, बीएड और डीएलएड के छात्र व छात्राएं वाइस प्रेसिडेंट, कैप्टन एवं वाइस कैप्टन के लिए मैदान में उतरे थे।

छात्र संघ चुनाव नतीजे प्रबंध निदेशक डॉ.सशक्त सिंह की उपस्थिति में घोषित किये गए। जिसमें वाइस प्रेसिडेंट छात्रा सनाया राजपूत और छात्र शशांक वर्मा को बैज लगाकर सम्मानित किया गया है।

कॉलेज के चार हाउसों (तक्षशिला, नालंदा, वल्लभी, उज्जैन) के कैप्टन और वाइस कैप्टन के विजेता प्रत्याशियों की घोषणा हुई और उन्हें भी बैज लगाकर सम्मानित किया गया।

जिसमें वल्लभी हाउस से कैप्टन उत्कर्ष त्रिपाठी, प्रज्ञा सिंह, रक्षा श्रीवास्तव, समृद्धि गौड़ और वाइस कैप्टन में अनुप कुमार सिंह, आदित्य गुप्ता, अश्वनी गौतम, योगेश मिश्रा विजेता हुए।

नालंदा हाउस से कैप्टन प्रियंका सिंह, शिवांग दुबे, सृष्टि राय और वाइस कैप्टन ओम उपाध्याय, हर्षित तिवारी, सारस्वत कुमार, कोमल बनी।

उज्जैन हाउस से कैप्टन संजना दीक्षित, अनुराग शर्मा, रोशनी सिंह और वाइस कैप्टन सुमित संतोष सिंह, अनुराग त्रिपाठी, सौरभ सिंह, सानिया विजेता हुई।

तक्षशिला हाउस से कैप्टन आकाश पांडेय, शिवम कौशल, हर्ष वैभव श्रीवास्तव और पूजा यादव विजेता हुई। वहीं, अनूप श्रीवास्तव, हर्षित यादव, अमन यादव, श्रद्धा त्रिपाठी वाइस कैप्टन हुए।

अंत में कॉलेज के निदेशक डॉ.सशक्त सिंह को कॉलेज का प्रेसिडेंट चुना गया और चीफ रिटर्निंग ऑफिसर शिक्षा विभाग के एचओडी प्रणव पांडेय ने सभी विजेता प्रतिभागियों को उनके पद के नियम और कानूनों के बारे में बताया। वहीं, चीफ रिटर्निंग ऑफिसर फार्मेसी विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ.आदित्य सिंह ने प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट, कैप्टन एवं वाइस कैप्टन को शपथ दिलाई।

इस दौरान आर्यकुल कॉलेज की प्रबंधन –पत्रकारिता व शिक्षा विभाग की डिप्टी डायरेक्टर डॉ.अंकिता अग्रवाल के साथ समारोह में फार्मेसी, एजुकेशन और मैनेजमेंट के प्रोफेसर और सहायक प्रो.सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।