तेज बारिश के बाद बदला मौसम:शहरवासियों को गर्मी से मिली राहत

# ## Environment

(www.arya-tv.com) कानपुर में सोमवार की सुबह से ही तेज बारिश शुरू हो गई। जिले में पिछले 2 दिनों से हल्की फुहारें और आंधी से मौसम सुहावना बना हुआ था। रविवार पूरे दिन बदली जैसा मौसम रहा। हालांकि बारिश से शहरवासियों में खुशी है लेकिन किसानों के लिए यह बारिश नुकसान दायक है।

वर्तमान समय में अधिकतम तापमान दिन का 25 से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही पहुंच रहा है। जबकि न्यूनतम तापमान भी 15 से 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। पिछले 3 दिनों से गर्मी से तो लोगों को राहत मिली है। लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि इस बारिश की वजह से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

मौसम विभाग के वैज्ञानिक एस एन पांडे ने बताया कि अगले दो-तीन दिन अभी इसी तरह से कानपुर और आसपास के क्षेत्रों में मौसम बना रहेगा। मार्च के शुरुआती दिनों में जिस तरह से तापमान बढ़ा था लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा था।

हालांकि पिछले 3 दिनों में मौसम में सुधार हुआ है। शहर वासियों का कहना है कि ऐसा लगता है कि फिर से हल्की सर्दी लगने लगी है। इस मौसम का असर स्वास्थ्य पर भी दिखाई दे रहा है। सर्दी और गर्मी की वजह से टेंपरेचर बदलाव के कारण बुखार, जुखाम जैसी बीमारियां भी बढ़ रही हैं।