KGMU में फिर हुआ बवाल:रेजिडेंट डॉक्टरों पर लगा तीमारदार को पीटने का आरोप

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) KGMU में सोमवार को एक बार फिर बड़ा बवाल हो गया। सोमवार को रेस्पीरेटरी मेडिसिन विभाग में बड़े हंगामे की खबर हैं। आरोप हैं कि इलाज की गुजारिश करने वाले मरीज के तीमारदार को डॉक्टरों ने धमकाया। धक्का-मुक्की की। इस बीच वार्ड में अफरा-तफरी मच गई। पीड़ित तीमारदार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

यह था पूरा मामला

गोंडा के मंगुरा बाजार निवासी बुजुर्ग मरीज का इलाज रेस्पीरेटरी मेडिसिन विभाग के एनटीडब्ल्यू वार्ड में बेड एक पर चल रहा था। आरोप हैं कि मरीज के पिता मो. सलीम ने मरीज को खून चढ़ान की गुजारिश रेजिडेंट डॉक्टर से की। रेजिडेंट ने इलाज कर रहे डॉक्टर को तलाशने की बात कही। उन्होंने कहा कि आपका डॉक्टर ही इलाज करेगा। इस पर मो. सलीम ने मरीज की हालत गंभीर होने का हवाला दिया। आरोप हैं कि डॉक्टर ने कहा कि यदि तकलीफ ज्यादा है तो उन्हें प्राइवेट अस्पताल ले जाएं। इस पर पर तीमारदार ने उच्च अधिकारियों ने शिकायत की बात कही। इस पर रेजिडेंट डॉक्टर ने उन्हें बाहर जाने को कहा।

आरोप है कि रात में रेजिडेंट डॉक्टर साथी व गार्डों के साथ एनटीडब्ल्यू वार्ड आए। वहां सभी तीमारदारों को बाहर कर दिया। मो. सलीम को खोजने लगे। घटना के वक्त मो. सलीम नहीं ले। उनके बेटे मेराज आलम थे। मेराज ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों ने बदसलूकी करते हुए अभद्रता कीमारपीट की। मेरे दादा का इलाज तक रोक दिया। इस संबंध में मेराज ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि KGMU प्रशासन इलाज बंद करने व मारपीट की बात से इनकार किया है।