आर्यकुल कॉलेज में गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी का उत्सव मनाया गया

Lucknow
  • आर्यकुल कॉलेज में गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी का उत्सव मनाया गया

(www.arya-tv.com)लखनऊ के बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी का उत्सव मनाया गया। इसी के साथ आर्यकुल कॉलेज में चल रहे किलोल इवेंट “आर्यवीर 2023” का समापन भी हुआ। सर्वप्रथम कॉलेज चेयरमैन के. जी. सिंह ने झंडारोहण किया गया और कॉलेज के छात्र व छात्राओं ने परेड निकाली। इसके बाद चेयरमैन के साथ आर्यकुल कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण किया।

आर्यकुल कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी की बधाई देते हुए कहा कि हमारे देश का संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है और इसमें समय-समय पर संशोधन होते रहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम लोग अभी तक विकासशील देश थे लेकिन अब हम विकसित देश की ओर बढ़ रहे हैं। देश में संसाधनों की कमी नहीं है, हम सभी यह महसूस करते हैं। देश हर क्षेत्र में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने कहा कि कोई भी देश अपने आप आगे नहीं बढ़ता। देश बढ़ता है युवाओं के माध्यम से जो हमारे बीच मौजूद हैं और इन युवाओं को आगे बढ़ाने का काम हमारे शिक्षक करते हैं।

इसके बाद आर्यकुल कॉलेज में ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की आराधना कर दीप प्रज्वलित किया गया और कॉलेज के छात्र व छात्राओं ने देशभक्ति से भरे कार्यक्रम प्रस्तुत किये। आर्यकुल कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने किलोल इवेंट “आर्यवीर 2023” के आर्य वीरों को सम्मानित किया। इस किलोल प्रतियोगिता में तक्षशिला हाउस की प्रगति शुक्ला मिस आर्यवीर और उज्जैन हाउस से मिस्टर शिवम पांडे को चुना गया।

इस दौरान आर्यकुल कॉलेज के फार्मेसी विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ.आदित्य सिंह, फार्मेसी विभाग के एचओडी बी.के. सिंह, पत्रकारिता विभाग की डिप्टी डायरेक्टर डॉ.अंकिता अग्रवाल, शिक्षा विभाग के प्रिंसिपल एस.सी. तिवारी, शिक्षा विभाग के एचओडी प्रणव पांडेय सहित अन्य शिक्षकगण व सहायक कर्मचारी उपस्थित रहें।