आर्यकुल कॉलेज में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दूसरे दिन भी धार्मिक अनुष्ठान हुए

Lucknow

बिजनौर स्थित आर्यकुल कॉलेज में श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य यजमान डॉ.सशक्त सिंह द्वारा पंचांग पूजन, वास्तु मूर्ति प्रतिष्ठा पूजन, अग्नि पूजन, प्रधान देव स्थापना पूजन, वेदी पूजन, हवन यज्ञ और पूर्णाहुति सहित और कई धार्मिक अनुष्ठान किये गए। जिसमें भगवान शिव परिवार और हनुमानजी का अन्नाधिवास, पुष्पाधिवास, फलाधिवास, मिष्ठानाधिवास इत्यादि कार्य हुए। अग्नि स्थापना के साथ हवन भी प्रारंभ किया गया। आदिदेव महादेव को जल से निकाल कर अन्न में स्थापित कर उनको शयन करवाया गया। परिसर में विद्वान पंडितों द्वारा मंदिर में बन गई सभी वेदियो की विधिवत पूजा, अर्चना की गई। मंदिर में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूरा परिसर संगीतमय, आध्यात्मिक वातावरण और भक्तिमय रहा। मंदिर स्थल पर काफ़ी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड रही। श्रद्धालुओं की हर हर महादेव और बम बम भोले के नारों से वातावरण गुंजायमान रहा।
इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से आर्यकुल की संरक्षक श्रीमति प्रेमलता सिंह,भाजपा नेता शोध प्रमुख अभय सिंह,अर्चना सिंह, मीनाक्षी सिंह, डॉ.हितैषी सिंह, मनोज सिंह, स्मृति सिंह, प्रवीण सिंह, कॉलेज के समस्त शिक्षक, कर्मचारी और छात्र उपस्थित रहे।