जुलाई में जियो ने 29 लाख नए यूजर जोड़े: 41.59 करोड़ हुई यूजर्स की संख्या

# ## Technology

(www.arya-tv.com)  टेलीकॉम सेकटर में रिलाइंस जियो का दबदबा बढ़ता जा रहा है।टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के अनुसार जुलाई में जियो ने 29.4 लाख नए यूजर्स को अपने नेटवर्क से जोड़ा है। इसके साथ ही जियो नेटवर्क के यूजर्स की संख्या बढ़कर 41.59 करोड़ पर पहुंच गई है।

भारती एयरटेल से जुड़े 5.1 लाख नए यूजर
भारती एयरटेल से जुलाई में 5.1 लाख नए यूजर जुड़े हैं। जिसके बाद एयरटेल के उपभोक्ताओं की संख्या 36.34 करोड़ हो गई है। वहीं वोडाफोन आइडिया के यूजर्स लगातार कम होते जा रहे हैं। वोडाफोन-आइडिया कंपनी के 15.4 लाख यूजर्स ने जुलाई में नेटवर्क को छोड़ा है। इससे कंपनी के कुल उपभोक्ताओं की संख्या 25.51 करोड़ रह गई है।

देश में 114.8 करोड़ मोबाइल फोन यूजर
ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई के महीने में देश के मोबाइल फोन यूजर्स की संख्या में 0.06% का इजाफा हुआ है। मौजूदा समय में देश में करीब 114.8 करोड़ मोबाइल फोन यूजर्स हैं। जबकि जून मे यह आंकड़ा 114.7 करोड़ था।

जियो का 36.23% मार्केट शेयर
ट्राई के मुताबिक टेलीकॉम मार्केट में रिलायंस जियो का मार्केट शेयर 36% से बढ़कर 36.23% हो गया हैं, जबकि भारती एयरटेल का मार्केट शेयर 31.63% से बढ़कर 31.66% पर पहुंच गया हैं। वहीं वोडाफोन-आइडिया की हिस्सेदारी जून के मुकाबले में 22.37 से घटकर 22.22% रह गई है।

ग्रामीण इलाकों में घटे मोबाइल यूजर
जहां शहरी क्षेत्र में मोबाइल फोन यूजर्स की संख्या बढ़ी है तो वहीं ग्रामीण इलाकों में मोबाइल फोन यूजर्स की संख्या में मामूली कमी देखने को मिली है। जून के मुकाबले शहरी इलाकों में यूजर्स की संख्या 64.90 करोड़ से बढ़कर 65.04 करोड़ हो गई, जबकि ग्रामीण इलाकों में यूजर्स की 52.39 करोड़ से घटकर 52.33 करोड़ रह गई है।

अक्टूबर में आएगा 5G
अपनी सालाना AGM में रिलायंस ने बताया था कि वो इस साल दिवाली तक 5G सर्विस लॉन्च कर देगी। वहीं एयरटेल का प्लान भी अक्टूबर में 5G सर्विस लॉन्च करने का है।