Redmi 9i इन बेस्ट फीचर्स के साथ इतनी कम कीमत पर हो सकता है अगले महीने लॉन्च

Technology

(www.arya-tv.com)स्मार्टफोन बाजार पर नंबर वन बनी हुई कंपनी शाओमी अब Redmi 9 Prime और Redmi 9 स्मार्टफोन के बाद अपना नया स्मार्टफोन Redmi 9i लॉन्च करने की तैयारी में है। मशहूर टिप्स्टर इशान अग्रवाल और प्राइसबाबा ने जानकारी दी है कि शाओमी इंडिया जल्द ही रेडमी 9 आई लॉन्च करने वाला है। दोनों ने  ही स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारियां साझा की है जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं।
ऐसा बताया जा रहा है कि आने वाला स्मार्टफोन रेडमी 9आई दूसरे देशों में पिछले महीने आए रेडमी 9ए का ही रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है। कंपनी अक्सर अपने स्मार्टफोन के साथ ऐसा करती है। रेडमी 9आई भारत में दो वैरिएंट के साथ लॉन्च किया जाएगा. पहला 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज के साथ, दसूरा 4जीबी रैम और128जीबी स्टोरेज के साथ। आप इसे  तीन कलर ऑपशनमें खरीद पाएंगे नेचर ग्रीन, सी ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर।

स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स
ऐसा बताया जा रहा है कि फीचर्स के आधार पर रेडमी 9आई रेडमी 9ए से काफी मिलता जुलता होगा। स्मार्टफोन 6.53 इंच के एचडी+ IPS LCD पैनल और 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आ सकता है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G25 चिपसेट होने की बात भी कही जा रही है। इस फोन में एंड्रॉएड 10 ओएस पर बेस्ड MIUI 12 मिलने की संभावनी भा है। इसमें आपको 13 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा मिल सकता है। वहीं फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। कीमत को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता पर क्योंकि इस फोन को रेडमी 9ए का रीवर्जन कहा जा रहा है तो उसके आधार पर इसके 64 जीबी वैरिएंट का अंदाजा 7,999 रुपये लगाया गया है और 128 जीबी वाले वैरिएंट की कीमत 8,999 रुपये बताई जा रही है।