भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिए तैयार : स्मिथ

Game

सिडनी।(www.arya-tv.com) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ ने भारत के खिलाफ 27 नवंबर से शुरू होने वाली सीरीज से पहले मंगलवार को हुंकार भरते हुए कहा कि उन्होंने अपनी लय वापस पा ली है और वह भारतीय गेंदबाजी का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

स्मिथ ने इस महीने की शुरुआत में समाप्त हुए आईपीएल में कुल 14 मुकाबले खेले और वह इस सत्र के दौरान बल्ले के साथ ख़ास लय में नहीं दिखे। उन्होंने इस दौरान केवल 311 रन ही बनाये और वह अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में भी सफल नहीं हो सके। उन्होंने हालांकि यह भी स्वीकार किया है कि वह आईपीएल में अपने प्रदर्शन को लेकर बेहद निराश थे।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ सीरीज की शुरुआत से पहले वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्होंने वापस से अपनी लय पा ली है और वह अब पूरी तरह से तैयार हैं। स्मिथ ने कहा ,पिछले कुछ दिनों से मैं बल्ले के साथ अच्छी लय में हूं और मैंने अपनी लय वापस पा ली है जिसे लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं।

यह लय हासिल करने में मुझे तीन से चार महीने लग गए और अब मेरे चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान है। मैं कुछ दिन पहले टीम के सहायक कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड के पास भी गया था और उन्हें बताया था कि मैंने अपनी लय को फिर से पा लिया है।

गौरतलब है कि स्मिथ भारत के खिलाफ सीरीज से पहले अभ्यास में कड़ी मेहनत कर रहे है और उनका मानना है कि उन्होंने वापस से लय को हासिल कर लिया हैं। उन्होंने कहा, वैसे तो यह बेहद साधारण बात है लेकिन अब मेरे हाथ बल्ले पर अच्छे तरह से जम रहे हैं और मुझे अच्छा महसूस हो रहा है।