पुलिस की पिस्टल से हुई बिहार के माफिया की हत्या:एनकाउंटर में पकड़ा गया रजी बना था दारोगा

# ## UP

(www.arya-tv.com) बिहार के माफिया गोरख उर्फ वीरेंद्र ठाकुर की हत्या पुलिस की ही पिस्टल से हुई थी। शूटर बेशक नकली पुलिसवाले बने थे, लेकिन 9mm की पिस्टल सरकारी थी। रविवार को एनकाउंटर में पकड़े गए तीनों शूटरों के पास से वारदात में इस्तेमाल सरकारी पिस्टल बरामद हुई। पुलिस पता लगा रही है की पिस्टल कहां से लूटी गई थी। गोरख ठाकुर की हत्या में शामिल शूटर कासिफ उर्फ राहत, रजी अहमद खान उर्फ मुन्ना और फैसल खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 32 बोर की देसी पिस्टल, 315 बोर का तमंचा और एक 9mm की पुलिस की पिस्टल मिली है।

भारी भरकम शरीर की वजह से रजी को दारोगा बनाया था

गोरख की हत्या करने आए शूटर पुलिस की वर्दी में थे। शूटर ने पुलिस को बताया कि कद काठी के हिसाब से सबका किरदार तय था। उम्रदराज और भारी भरकम बदन की वजह से रजी अहमद ने दरोगा की वर्दी पहनी थी। कासिफ और फैसल सिपाही के ड्रेस में थे। जबकि खुद फिरदौस सफेद पैंट, शर्ट में ऑफिसर वाले लुक में था। कासिफ के हाथ में 9mm की सरकारी पिस्टल थी। घर के अंदर घुसते ही पहली गोली कासिफ ने ही मारी थी। इसके बाद फिरदौस ने ताबड़तोड़ 3 गोली गोरख के शरीर मे दाग दी थीं।

शक है कि बिहार इंस्पेक्टर की हत्या के बाद ये पिस्टल लूटी गई
बदमाशों के पास से मिली सरकारी पिस्टल काफी पुरानी है। फिरदौस और पकड़े गए उसके ये तीनों साथी बिहार के डॉन खान ब्रदर्स गैंग के सरगना रईस खान के लिए काम करते हैं। रईस ने 2003 में सिवान के पुलिस इंस्पेक्टर बीके यादव की हत्या करवाई थी। लखनऊ पुलिस आशंका जता रही है कि उसी दौरान ये पिस्टल लूटी गई थी। फिलहाल ये पिस्टल शस्त्रागार से कब और किस पुलिसवाले को अलॉट हुई थी इसका पता लगाया जा रहा है।

खुलासा हुआ तो फिर बढ़ेंगी खान ब्रदर्स की मुश्किलें
गोरख ठाकुर हत्याकांड के जरिये बिहार के चर्चित इंस्पेक्टर मर्डर केस में नई कड़ी जुड़ सकती है। अगर पिस्टल इंस्पेक्टर बीके सिंह की निकली तो रईस खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बीके सिंह की हत्या में रईस नामजद आरोपी था। पकड़े गए शूटर कुबूल कर चुके हैं कि वो रईस के लिए काम करते थे।

उधर पूर्व सांसद और बाहुबली शाहबुद्दीन की मौत के बाद अपना कद बढ़ा रहे रईस की शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से अदावत चल रही है। हालही में बिहार विधान परिषद चुनाव के दौरान बतौर MLC प्रत्याशी रईस पर दो AK 47 से फायरिंग हुई थी। ऐसे में उसका विरोधी खेमा भी कोई भी ऐसी जानकारी मिलते ही सक्रिय हो जाएगा।

फिरदौस की तलाश में पुलिस ने दबिश बढ़ाई
गोरख ठाकुर की हत्या 25 जून को लखनऊ के कैंट स्थित उसके घर मे हुई थी। उसकी दूसरी पत्नी खुशबुन तारा ने फिरदौस, गोरख की पहली पत्नी प्रियंका और उसके प्रेमी बिट्टू जायसवाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने 18 जुलाई को बिट्टू जायसवाल को मुठभेड़ में पकड़ लिया था। अब इन तीनों की गिरफ्तारी के बाद फिरदौस की तलाश तेज कर दी गयी है।