प्रयागराज में कड़ी सुरक्षा के बीच पूरी खुशनुदगी के साथ अदा की गई अलविदा जुमे की नमाज

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) रमजान महीने के आखिरी शुक्रवार यानी अलविदा जुमे की नमाज आज (6 अप्रैल) को संगम नगरी प्रयागराज की मस्जिदों में भी पूरी अकीदत और एहतराम के साथ अदा की गई. इस मौके पर जहां मस्जिदों के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, तो वहीं नमाज के बाद मुल्क की तरक्की और अमन चैन कायम रहने की खास दुआएं भी की गई.

लोकसभा चुनाव, एक हफ्ते पहले माफिया मुख्तार अंसारी की मौत और कुछ दिनों पहले ही CAA यानी नागरिकता संशोधन कानून लागू होने की वजह से इस बार अलविदा जुमे की नमाज पर प्रयागराज में खास चौकसी बरती गई.

सड़कों पर नहीं हुई जुमे की नमाज 

पुलिस और पीएसी के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात की गई थी. सुरक्षाबलों के जवान लगातार गश्त कर रहे थे, जबकि पुलिस और प्रशासन के अफसरान मॉनिटरिंग करते हुए नजर आए. पिछले कुछ सालों की तरह इस बार भी सड़कों पर कहीं भी नमाज नहीं हुई.

अलविदा जुमे पर बड़ी तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अदा करने के लिए मस्जिदों में जाते हैं, लिहाजा जामा मस्जिद समेत कई दूसरी मस्जिदों में भी आज दो बार नमाज अदा की गई. इस मौके पर शहर के चौक इलाके में स्थित जामा मस्जिद को खूबसूरती से सजाया गया था. इस मौके पर कई जगहों पर ट्रैफिक डायवर्जन भी किया गया था.

ईद की तैयारियां तेज 

अलविदा जुमे की मौके पर तमाम लोग नए कपड़े पहन रखे थे. अलविदा जुमे की नमाज के साथ है मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की तैयारियां और तेज कर दी हैं. नमाज अदा करने के बाद लोगों ने जमकर खरीदारी भी की. आसमान में बरसती आग, लू के थपेड़ों और जबरदस्त गर्मी के बावजूद ज्यादातर लोग आज रोजा रखे हुए हैं. ईद का त्योहार दस या ग्यारह अप्रैल को मनाया जाएगा. नमाज के बाद लोगों ने नए कपड़ों के साथ ही सेवइयों और दूसरे सामानों की खरीदारी की. प्रयागराज में अलविदा जुमे की नमाज सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई है.