सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की ‘रामरथ’ ने क्षेत्रवासियों को करवाया अयोध्या दर्शन : प्रदीप मिश्रा

Lucknow

पंडित बृजेश कुमार मिश्रा

  • आध्यात्मिक विकास की दिशा में डॉ. राजेश्वर सिंह का बड़ा कदम, ‘रामरथ’ से नि:शुल्क करवा रहे रामलला के दर्शन
  • भाजपा ने रखा जन-जन की आस्था का सम्मान, मोदी-योगी के नेतृत्व में बन रहा भव्य राम मंदिर : डॉ. राजेश्वर सिंह
  • सरोजनीनगर के दरोगा खेड़ा से रवाना हुई ‘रामरथ’, दर्शनार्थियों को कराया रामलला के दर्शन
  • ‘रामरथ’ से रामलला के दर्शन करने पहुंची सरोजनीनगर की जनता, जताया विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह का आभार

(www.arya-tv.com) लखनऊ। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा आरंभ कराई गई ‘रामरथ-श्रवण अयोध्या यात्रा’ बस सेवा का लाभ विधानसभा की जनता भरपूर उठा रही है। सरोजनीनगर विधायक की स्वर्गीय मां तारा सिंह की स्मृति में शुरु हुई इस बस सेवा का उद्देश्य क्षेत्रवासियों खासकर वृद्धजनों को नि:शुल्क ‘अयोध्या दर्शन’ करवाना है।

विधायक प्रतिनिधि प्रदीप मिश्रा ने बताया कि इसी क्रम में बुधवार को सरोजनीनगर के दरोगा खेड़ा से बस अयोध्या के लिए रवाना हुई। डॉ. राजेश्वर सिंह के कार्यालय के सहयोगियों ने इसके संचालन के साथ आवागमन और रास्ते में यात्रियों की सुविधाओं हेतु समुचित प्रबंध किया। क्षेत्र के वृद्धजनों को घर से लाने-ले जाने के अलावा सफर के दौरान उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई थी।

जय श्री राम के जयकारे के साथ यात्रा की शुरूआत हुई। पूरे सफर में डॉ. राजेश्वर सिंह की टीम के लोगों ने दर्शनार्थियों की हर सुविधा का ख्याल रखा। पूरे जोश खरोश के साथ अयोध्या पहुंची। दर्शनार्थियों ने रामलला व हनुमानगढ़ी में बजरंगबली के दर्शन किए। इस दौरान दर्शनार्थियों ने सरयू में स्नान भी किया और अयोध्या भ्रमण कर सकुशल वापसी की। यात्रा के दौरान दर्शनार्थियों को रामचरितमानस की प्रति भेंट स्वरुप दी गई।

दर्शनार्थियों ने विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की इस विशेष पहल की खूब सराहना की। दर्शनार्थियों ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि हमें ऐसा विधायक मिला है जो विकास के साथ-साथ व्यक्तिगत स्तर पर हमारे लिए कार्य करता है। अयोध्या में प्रभु श्री राम के दर्शन करवाने के लिए उनके द्वारा उठाया गया यह कदम सराहनीय और अभिनंदनीय है। दर्शनार्थियों के साथ मौके पर विधायक प्रतिनिधि प्रदीप मिश्रा,विधायक के निजी सचिव एडवोकेट निखिल त्रिपाठी,कार्यालय प्रभारी के.एन.सिंह, रमाशंकर त्रिपाठी गुरू जी उप​स्थित र​हे। 

सिलाई मशीन वितरण के साथ मौके पर 33 जन समस्याओं का तत्काल निराकरण कराया गया: प्रदीप मिश्रा

डॉ.राजेश्वर सिंह के प्रयास से पूर्व में वितरित सिलाई मशीन में जिन महिलाओं को सिलाई मशीन मिलना रह गयी थी उनको कार्यालय पर बुला कर सिलाई मशीन का वितरण किया गया। इसके साथ ही क्षेत्र में सुनवाई के दौरान 33 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *